Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jism नहीं, इस फिल्म से डेब्यू करने वाले थे John Abraham, 'चोर' बनकर बॉलीवुड में मचाया था शोर

    जॉन अब्राहम (John Abraham) ने बड़े पर्दे पर हीरो और विलेन दोनों किरदारों में जान फूंकी है। करीब 20 सालों से वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी काबिलियत से एक अलग पहचान बना ली है। हालांकि वह फिल्मों में आए और उन्हें कैसे अपना पहला ब्रेक मिला इसकी कहानी बड़ी दिलचस्प है। जानिए जॉन अब्राहम के कैसे फिल्मों में एंटी और पॉपुलैरिटी मिली।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 16 Dec 2024 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    जॉन अब्राहम ने मॉडलिंग में हासिल की थी सफलता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम (John Abraham) का नाम आज बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। 20 साल के करियर में उन्होंने बड़े पर्दे पर उम्दा किरदारों से दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान हासिल की। इंडस्ट्री में बिना गॉडफादर के कदम रखा और फर्श से अर्श तक का सफर तय किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जॉन अब्राहम सिर्फ अभिनेता नहीं बल्कि एजे एंटरटेनमेंट के मालिक और प्रोड्यूसर भी हैं। वह फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ निर्माण कर नए कलाकारों का भविष्य बनाने में मदद भी कर रहे हैं। 52 साल के होने जा रहे जॉन आज जिस मुकाम पर हैं, उसके पीछे क्या जर्नी रही है, इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं। जॉन एक्टिंग से पहले क्या करते हैं और किस फिल्म ने उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई, जानिए यहां।

    हिट मॉडलिंग करियर

    बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉन अब्राहम जय हिंद कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और बाद में MBA की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दौरान ही उनकी दिलचस्पी मनोरंजन जगत में भविष्य बनाने की हो गई थी। फिल्मों में आने से पहले अभिनेता ने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया और सफल हो गए। वह भारत के टॉप मॉडल रहे हैं। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया जिसमें पंकज उदास का एल्बम चुपके चुपके भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- John Abraham 'सत्यमेव जयते 2' के कुछ सीन्स से नहीं थे खुश, फ्लॉप होने के बाद महीनों डायरेक्टर से नहीं की बात

    जिस्म नहीं थी जॉन अब्राहम की पहली फिल्म

    म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन अब्राहम के रास्ते अभिनय के लिए खुल गए थे। भले ही उन्होंने फिल्म जिस्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन इससे पहले वह इस प्यार को क्या नाम दू मूवी से अपना करियर शुरू करने वाले थे। हालांकि, 75 प्रतिशत शूट पूरी होने के बाद किसी कारण फिल्म डिब्बाबंद हो गई। फिर उन्हें बिपाशा बसु के साथ एरॉटिक ड्रामा जिस्म मिली।

    इस फिल्म ने बदली थी किस्मत

    जॉन अब्राहम ने बड़े पर्दे पर हर किरदार में खुद को साबित किया है। चाहे हीरो का रोल हो या कॉमेडियन का, उन्होंने दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस का कायल बनाया है। मगर यह कहना गलत नहीं होगा कि इंडस्ट्री में उन्हें पहचान दिलाने वाला किरदार खलनायक का था। साल 2004 में आई हिट फिल्म धूम में उन्होंने चोर का किरदार निभाकर हर ओर वाहवाही बटोर ली थी। साया, पाप और एतबार ने भी जॉन को वह पहचान नहीं दिलाई, धूम ने कर दिखाया। धूम में चोर का किरदार निभाकर वह स्टार बन गए थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और गरम मसाला समेत कई हिट फिल्में कीं। 

    John Abraham

    यहां देखिए जॉन अब्राहम की बेस्ट मूवीज

    • वाटर
    • गरम मसाला
    • टैक्सी नंबर 9211
    • काबुल एक्सप्रेस
    • बाबुल
    • दोस्ताना
    • न्यूयॉर्क
    • फोर्स
    • देसी ब्वॉयज
    • हाउसफुल 2
    • विक्की डोनर
    • रेस 2
    • शूटआउट एट वडाला
    • मद्रास कैफे
    • ढिशुम
    • फोर्स 2
    • बाटला हाउस
    • सत्यमेव जयते
    • पठान

    जॉन अब्राहम ने बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर का निर्माण किया था, जो हिट हुई थी और इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसी साल उन्होंने वेदा मूवी का निर्माण किया, जिसमें उन्होंने खुद लीड रोल निभाया था। यह फिल्म बड़े पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन कहानी और परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया।

    यह भी पढ़ें- इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है Akshay Kumar की Garam Masala, रीमेक बनाकर मालामाल हो गए थे डायरेक्टर!