साल भर पार्टी करने वाले Jimmy Shergill का एग्जाम के वक्त हो जाता था ऐसा हाल, आपको याद आ जाएंगे स्कूल डेज
अभिनय की दुनिया में अव्वल रहने वाले अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) असल जिंदगी में कितने अव्वल थे यह खुद अभिनेता ने बताया था। स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह पढ़ाई में कैसे थे यह जानकर आप दंग रह जाएंगे। साल भर पार्टी करने वाले जिम्मी का एग्जाम के दिनों में क्या हाल हो जाता था जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मा एक हैंडसम हंक जब बॉलीवुड में आया तो देखते ही देखते लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन बन गया। 24 साल पहले अपने चॉकलेटी फेस के चलते वह नेशनल क्रश बन छा गया था। हम बात कर रहे हैं सुपरहिट फिल्म 'मोहब्बतें' के मासूम से दिखने वाले करण चौधरी उर्फ जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) की।
जिम्मी शेरगिल ने साल 1996 में थ्रिलर फिल्म माचिस से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उन्हें लोकप्रियता आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मोहब्बतें' से मिली। हैंडसम पर्सनैलिटी और उम्दा कलाकार होने के बावजूद उनका करियर बतौर लीड एक्टर के रूप में भले ही न चमका हो, लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जरूर जीता है।
लखनऊ से की शुरुआती पढ़ाई
आज वह अभिनय की दुनिया में भले ही अव्वल रहे हैं, लेकिन स्कूल और कॉलेज के दिनों में वह कैसे हुआ करते थे, यह जानकर शायद आपको झटका लग जाएगा। एक पुराने इंटरव्यू में जिम्मी ने बताया था कि वह पढ़ाई में अव्वल थे या फिर बेफिक्रे। गोरखपुर में जन्मे जिम्मी ने अपनी स्कूलिंग लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से की है और आगे की पढ़ाई पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा से की थी जहां उनका घर हुआ करता था।
यह भी पढ़ें- पालतू जानवर की वजह से Jimmy Shergill ने 'माचिस' में चुना था ये किरदार, पहली फिल्म में मिली थी इतनी फीस
स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद 'सिकंदर का मुकद्दर' एक्टर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बी.कॉम ऑनर्स में अपना ग्रेजुएशन किया था। जब जिम्मी से पूछा गया था कि क्या वह पढ़ाई में अच्छे हुआ करते थे, तब एक्टर ने कहा था, "मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो हर दिन पढे़े। मैं पूरे साल पार्टी किया करता था और एग्जाम शुरू होने के 2 या 3 दिन पहलेसे पढ़ता था और तब भी मेरे फर्स्ट डिवीजन आया करते थे।" एक्टर का कहना था कि वह 2-3 दिन पहले पढ़कर 65 प्रतिशत से ऊपर नंबर लाया करते थे।
जिम्मी शेरगिल ने बताया कि कभी ऐसा वक्त भी आया, जब वह पूरी रात पढ़कर सुबह एग्जाम देने जाया करते थे और एग्जाम से पहले गुरुद्वारा जाकर भगवान से प्रार्थना करते थे कि इस बार वह उनकी नैया पार लगा दें, आगे से वह पढ़ाई करेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरह 3-4 साल निकल गए।
यह भी पढ़ें- Interview: 'मुझे अपनी गलतियां बार-बार देखने की जरूरत नहीं', Jimmy Shergill ने शेयर की सिनेमा और दिल की बातें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।