Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor: नेपोटिज्म की बच्ची कहने पर छलका जाह्नवी कपूर का दर्द, बोली- हां मैं मानती हूं...

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 10:55 AM (IST)

    Janhvi Kapoor धड़क गर्ल यानी जान्हवी कपूर ने आज से पांच साल पहले अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इन सालों में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। हालांकि फिर भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती हैं जिसका दर्द उन्होंने अब खुद शेयर किया है।

    Hero Image
    Janhvi kapoor, starkid, Jhanvi Kapoor Starkids, janhvi kapoor, Nepotism Ki Bachchi Jhanvi Kapoor trolling

    नई दिल्ली, जेएनएन।  Janhvi Kapoor: फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आज फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। पिछले 5 साल के करियर में जाह्नवी कपूर अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं और अदाकार ने अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है। हालांकि फिर भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होती हैं, जिसका दर्द उन्होंने अब खुद शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टार किड होने से मुझे काफी नुकसान है

    जाह्नवी कपूर  ने एक इंटरव्यू में अपने करियर पर खुलकर बातें की और कहा कि 'लोग समझते हैं कि स्टार किड होने से मुझे आसानी से मौके मिलते हैं, लेकिन मैं इस वजह से काफी नुकसान में हूं। एक्ट्रेस ने कहा जब मैं अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करती हूं, दूसरी तरफ मानसिक उथल-पुथल से गुजर रही होती हूं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिंग स्किल्स पर लोग सवाल उठाते है या 'नेपोटिज्म की बच्ची...' जैसे कमेंट्स करते हैं। ऐसे में बहुत दुख होता है।'

    आगे जाह्नवी कपूर ने कहा 'लोग अनुमान लगाते हैं कि मुझे सब कुछ बहुत आसानी से मिल गया है, लेकिन मेहनत करना मेरी प्राथमिकता रही है। मैं अपनी मां की विरासत को जीना चाहती हूं। यह घमंड की बात नहीं है, बल्कि यह मेरी इच्छा है।'

    लोग मेरी फिल्मों को न्यूट्रल होकर नहीं देखते

    इस इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि हो सकता है कि कुछ मौके मुझे आसानी से मिल गए, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा घाटा ही रहा है, क्योंकि लोग मेरी फिल्मों को न्यूट्रल होकर देखने नहीं जाते। लोग मुझे प्रिविलेज्ड कहते हैं। जो लोग मेरे हार्ड वर्क को नजर अंदाज करते हैं, उन्हें मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं हार्ड वर्क करती हूं। मेरे पास जो है उसकी कीमत समझती हूं। जाह्नवी के वर्क फ्रंट की करें तो वह जल्द ही फिल्म दोस्ताना 2, बवाल और मि. एंड मिसेज माही में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें- Kartik-Sara: फिर साथ नजर आए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, यूजर्स बोले- दो दिल एक जान

    यह भी पढ़ें- Pathaan: PM मोदी ने 'पठान' के लिए कही ऐसी बात कि खुश हो गए शाह रुख के फैंस, कोई बोला- 'गदर 2' आने दो फिर...