Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik-Sara: फिर साथ नजर आए कार्तिक आर्यन और सारा अली खान, यूजर्स बोले- दो दिल एक जान

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 09 Feb 2023 09:48 AM (IST)

    कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों उदयपुर में हैं। जहां वो अपनी आने वाली फिल्म शहजादा का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रही है। ऐसे में सारा अली खान भी उनके साथ नजर आई।

    Hero Image
    Kartik Aaryan, Shehzada, Sara Ali Khan, kartik Aaryan And Sara Ali Khan

     नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aaryan And Sara Ali Khan: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' का जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों एक्टर उदयपुर में है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुई है, जिसमे वह एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ स्पॉट हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की मुलाकात

    इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहली तस्वीर में सारा के साथ नजर आ रहे कार्तिक का चेहरा पूरा नहीं दिखाई दे रहा है, तो दूसरे में दोनों बात करते नजर आ रहे हैं। जहां कार्तिक चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा सफेद क्रॉप टॉप और ब्लैक टाइट्स में नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे हैं।

    क्या फिर साथ आए सारा-कार्तिक !

    इन फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि क्या ये दोनों फिर एक हो गए है। यूजर्स सोशल मीडिया पर ऐसे ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं जो कि वेलेंटाइन डे से भी रिलेटेड हैं। एक यूजर ने लिखा- sartik जादुई है, अगर वे एक साथ वापस आ जाते हैं तो कोई दूसरी जोड़ी उनका मुकाबला नहीं कर सकती है। दूसरे ने लिखा 'अगर प्यार है तो एक-दूसरे के पास वापस आने का रास्ता खोज लेंगे। तीसर ने लिखा- ये है दो दिल एक जान।

    लव आज कल से शुरू हुई थी इनकी लव-स्टोरी

    बता दें, कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने फिल्म 'लव आज कल' में साथ काम किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी काफी पसंद किया था। इसी फिल्म के सेट से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी, लेकिन ये प्रेम कहानी कुछ ही साल में खत्म हो गई थी। इसका खुलासा 'कॉफी विद करण' सीजन 7 में करण जौहर ने खुद किया  था। 


    यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Grand Welcome: दिल्ली में ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ सिद्धार्थ-कियारा का वेलकम, जमकर नाचा ये कपल

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Winner: टॉप 3 में प्रियंका चौधरी के साथ पहुंचे ये कंटेस्टेंट, इन दोनों का टूटा विनर बनने का सपना