Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2025: रांची और रायपुर में मचेगी जागरण फिल्म फेस्टिवल की धूम, इन फिल्मों का होगा प्रीमियर

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 06:32 PM (IST)

    Jagran Film Festival 2025 बीते साल राजधानी दिल्ली और बनारस में आयोजित होने वाले मशहूर जागरण फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अब रांची और झारखंड में होने वाला है। आने वाले दिनों में इन दो शहरों में जेएफएफ का कारवां आगे की तरफ बढ़ा है। इस कार्यक्रम को लेकर सूबे की जनता में खुशी का माहौल। साथ ही इस फिल्म फेस्टिवल में तमाम मूवीज की स्क्रीनिंग भी होनी है।

    Hero Image
    जेएफएफ में आएंगे जतिन सरना (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Jagran Film Festival Raipur 2025: मशहूर फिल्म फेस्टिवल के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें जागरण फिल्म फेस्टिवल का नाम भी शामिल होता है। बीते साल के अंत में राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बनारस में जेएफएफ का आयोजन हुआ था, जिसमें हिंदी सिनेमा के जगत के तमाम दिग्गज सितारों ने शिरकत की। इसके अलावा कई शानदार मूवीज स्क्रीनिंग भी हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जागरण फिल्म फेस्टिवल का कारवां झारखंड के रांची और छत्तीसगढ़ के रायपुर की तरफ बढ़ चला है। इस दौरान ये फिल्मी सितारे जेएफएफ 2025 की शोभा को बढ़ाएंगे। आइए जानते हैं कि रांची और रायपुर के जेएफएफ में क्या खास होने वाला है। बता दें कि इस बार इसे जागरण फिल्म फेस्टिवल आईएलयू (Jagran Film Festival ILU) के तौर भी जाना जा रहा है।

    रायपुर के जेएफएफ की इनसाइड डिटेल्स

    नए साल में जागरण फिल्म फेस्टिवल का आगाज रायपुर और रांची से होने वाला है। सबसे पहले गौर किया जाए इसके रायपुर शेड्यूल की तरफ तो इसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है- 

    ये भी पढ़ें- JFF 2024: खूबसूरत फिल्मों का गुलदस्ता है फिल्म फेस्टिवल, एनीमेशन से लेकर फीचर फिल्मों का रहा बोलबाला

    फोटो क्रेडिट- जागरण
    • दिनांक- 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2025

    • स्थान- पीवीआर, सिटी सेंटर मॉल, पंडरी, रायपुर

    • ओपनिंग फिल्म- ईरानी चाय, निर्देशक- मनोज श्रीवास्तव

    • स्पेशल गेस्ट- राहुल रवैल, सतीश जैन, मनोज वर्मा

    रांची जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 शेड्यूल

    फोटो क्रेडिट- JFF
    • डेट- 17 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2025

    • स्थान- जेडी सिनेमा, जेडी हाई स्ट्रीट मॉल, रांची

    • ओपनिंग मूवी- बदगुमान (वर्ल्ड प्रीमियर) निर्देशक- युग यादव

    • स्पेशल सेशन- जतिन सरना (सेक्रेड गेम्स बंटी) 18 जनवरी 2025

    इन फिल्मों की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    तमाम फिल्मी हस्तियों के आगमन के अलावा इन दोनों ही शहरों में होने वाले जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 में अलग-अलग कैटेगरी में कई फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी होनी है, जिनके नाम इस प्रकार हैं- 

    • सुनया- एशिया प्रीमियर

    • इलहाम- इंडियन फीचर

    • ईरानी चाय- इंडियन फीचर

    • पोट्रेट- इंडियन फीचर

    • बंगाल 1947- इंडियन फीचर

    • मल्हार- इंडियन शोकेश

    • सैम बहादुर- अचीवर्स फिल्म

    • वदगुमान- वर्ल्ड प्रीमियर

    • संकेत- इंडियन शोकेश

    ऐसे में अगर आप भी रांची और रायपुर के निवासी हैं तो आने वाल वक्त आपके शहर में मनोरंजन का एक नया रोमांच लेकर आ रहा है, जिसे आप भूलकर भी मिस न करें। कुल मिलाकर कहा जाए तो नए साल में पहले जागरण फिल्म फेस्टिवल के तैयारियां पूर जोरो-शोरो से चल रही हैं, ताकि इसकी शुरुआत धमाकेदार रहे।

    ये भी पढ़ें- JFF 2024: 'भारतीय सिनेमा से बड़ा नहीं है बॉलीवुड...' डायरेक्टर ओनिर ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का राज