JFF 2024: 'भारतीय सिनेमा से बड़ा नहीं है बॉलीवुड...' डायरेक्टर ओनिर ने बताया फिल्म इंडस्ट्री का राज
पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर ओनिर (Film Director Onir) ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड के बीच का अंतर दर्शकों को समझाया। साथ ही फिल्मों को लेकर अपनी पसंद के बारे में जानकारी दी। आइए जानते हैं कि फिल्मी जगत के मशहूर निर्देशक ओनिर बॉलीवुड से जुड़े अलग-अलग विषयों को लेकर क्या राय रखते हैं।
शनि पाथौली, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक ओनिर ने जागरण फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। उनका मानना है कि बालीवुड भारतीय सिनेमा से बड़ा नहीं है। भारतीय सिनेमा में मलयालम, मराठी, तमिल, कश्मीरी, बंगाली सहित अन्य लोकल इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
जागरण फिल्म फेस्टिवल में रविवार को निर्देशक ओनिर ने विशेष सत्र को संबोधित किया। माई ब्रदर निखिल फेम ओनिर ने कहा कि लोकल सिनेमा आज बहुत बेहतर काम कर रहा है। चाहे वह मलयालम हो या तमिल या फिर अन्य स्थानीय सिनेमा। कई बार लोकल सिनेमा की अच्छी फिल्म दर्शक तक नहीं पहुंच पाती, क्योंकि वह ओटीटी या बड़े पर्दे पर नहीं आ पाती, जबकि हमें लोकल सिनेमा को भी बढ़ावा देना होगा। उन्होंने अपने नाम के साथ सरनेम न लगाने का किस्सा भी दर्शकों के साथ साझा किया। ओनिर ने बताया कि बचपन में उन्होंने अपने पिता-माता के नाम को सरनेम के रूप में जोड़ा था, लेकिन स्कूल टीचर मां का नाम हटा देते थे, जबकि मेरे ऊपर मां का भी बराबर का हक है। इस वजह से ओनिर ने सरनेम लिखना ही बंद कर दिया।
फिल्मों में नए कलाकारों को दे रहे हैं मौका
विख्यात फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून देखकर निर्देशक बनने का सपना देखने वाले ओनिर ने बताया कि वह अपनी फिल्मों में नए कलाकारों को मौका दे रहे हैं। पिछली अधिकतर फिल्मों में लीड रोल में भी नए कलाकार ही शामिल किए। फेस्टिवल में उनकी फिल्म वी आर फहीम एंड करुण दिखाई गई। कश्मीर में शूट की गई इस फिल्म में ओनिर ने 60 प्रतिशत कलाकार जम्मू-कश्मीर से ही शामिल किए। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा सिनेमा दर्शकों को दिखाना चाहता हूं जो सबसे अलग हो।'
Photo Credit- JFF
बाहरी कलाकारों को करना चाहिए नेपोटिज्म
नेपोटिज्म पर बात करते हुए ओनिर ने कहा कि बालीवुड में काम कर रहे बाहरी कलाकारों को नए बाहरी टैलेंट को उभारने के लिए नेपोटिज्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े स्टार के बच्चों की फिल्म देखने सभी चले जाते हैं, लेकिन बाहरी नए कलाकार को दर्शक नहीं मिलते। ऐसे में बाहरी बड़े स्टार को उनके लिए नेपोटिज्म करना चाहिए, ताकि वे आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि सिनेमा में निर्देशकों, कलाकारों सहित फिल्म निर्माण के अन्य कार्यों में महिलाओं की भागीदरी बढ़नी चाहिए।
ये भी पढ़ें- JFF 2024: मुकेश छाबड़ा ने रणबीर कपूर की 'रामायण' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, 'दिल बेचारा 2' पर भी लगाई मुहर
हमेशा करते रहेंगे इंडिपेंडेंट फिलमें
दर्शकों को अलग तरह का सिनेमा दिखाने वाले ओनिर ने कहा कि वह हमेशा इंडिपेंडेंट फिल्में ही करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं ऐसी फिल्में करने का प्रयास करता हूं, जिससे निर्देशक और अच्छे इंसान के तौर पर मेरी तरक्की हो।' इस दौरान उन्होंने युवा सिने प्रेमियों से कहा कि वह आज आसानी से अपने मोबाइल से भी पूरी फिल्म शूट कर सकते हैं। आज के दौर में अपना टैलेंट दिखाने के लिए ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता नहीं है। ओनिर का मानना है कि फिल्म के लिए कहानी बहुत महत्वपूर्ण होती है। सबसे पहले फिल्म की स्टोरी पर ही काम करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।