Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JFF 2024: बीमार पिता बेटी को बनाना चाहता था हीरोइन, आ गया ये ट्विस्ट; Irani Chai की कहानी ने जीता दिल

    JFF 2024 5 से 8 दिसंबर के बीच दिल्ली में चल रहे जागरण फिल्म फेस्टिवल में जहां पंकज कपूर से लेकर मनोज बाजपेयी और रजत कपूर जैसे सितारों ने अपना अनुभव शेयर किया। वहीं दूसरी तरफ कई बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी हुई। 14 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार फिल्म ईरानी चाय देखने के बाद फेस्टिवल में शामिल हुई ऑडियंस उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक सकी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 06 Dec 2024 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई ईरानी चाय/ फोटो- Imdb

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। थ्रिलर फिल्म ‘ईरानी चाय’ की कहानी ईरानी युवती यास्मिन के इर्द-गिर्द घूमती है। उसके पिता बीमार हैं और चाहते हैं कि बेटी हीरोइन बने। इसके लिए वह भारत आई है। यहां यास्मिन फिल्मों में अभिनय नहीं करती है। वह वेश्यावृत्ति में आ जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे पता चलता है कि उसके पास चार लोग ऐसे आते हैं जो पार्टनर थे, उनमें से एक के पास तिजोरी में बहुत धन होता है। ये पैसा हासिल करने के लिए वह क्या-क्या करती है... यही फिल्म है। फिल्म की स्क्रीनिंग में हाल दर्शकों से भरा था। दो घंटे की फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा।

    ईरानी चाय की रहस्यमयी कहानी देखकर दर्शकों ने दिए ये रिएक्शन

    मनोज श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जब जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया, तो उस पर ऑडियंस ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की। उन्होंने बताया कि उन्हें मूवी अच्छी लगी या फिर नहीं।

    यह भी पढ़ें: JFF 2024: आप भी बनना चाहते हैं एक कामयाब एक्टर, Pankaj Kapur की 'सहज पके सो मीठा होय' ये सलाह आएगी बहुत काम

    एक फैन ने कहा "फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है। इसकी झलक फिल्म में दिखाई दी। सभी अभिनेताओं ने भी अपना रोल बखूबी निभाया। फिल्म की कहानी कसी हुई है। फिल्म की स्टोरी अच्छी लगी। जागरण फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म देखने का अवसर मिला है"। 

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी। जागरण फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बारे में ऑनलाइन देखा था। सभी ने अपना किरदार बखूबी निभाया है। दो देशों से जुड़ी कहानी होने के बाद भी लोगों को यह आसानी से समझ आ गई। 

    रहस्यमयी दुनिया में ले जाएगी फिल्म जगरनॉट 

    ईरानी चाय के अलावा इस फेस्टिवल में डैनियल और इमानुएल रिक्की द्वारा निर्देशित एक आकर्षक लघु फिल्म जगरनॉट भी दिखाई गई, जो हमें एक रहस्यमय दुनिया में ले जाती है। इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी बेहतरीन है, जिसमें प्रत्येक फ्रेम को आश्चर्य की भावना पैदा करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। यूजेनियो क्रिलोव द्वारा चित्रित नायक, दृढ़ निश्चय के साथ एक निडर शूरवीर की भूमिका निभाता है। जगरनॉट का संगीत विशेष सराहना का हकदार है, क्योंकि यह कहानी के साथ सुसंगत है।

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण है, जिसे सभी ने पहले भी लाखों बार देखा है, लेकिन अभिनय, दृश्य और फोटोग्राफी ने संगीत के साथ मिलकर इसे एक असामान्य और भयावह एहसास दिया है जो मुझे काफी दिलचस्प लगा। 

    जगरनॉट फिल्म को लेकर मुझे लगता है कि अधिकांश दर्शकों को यह फिल्म बहुत लंबी और उबाऊ लगेगी। ऐसी फिल्में बनाने से बचना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: JFF 2024: 'दर्शकों को हल्के में लेते हैं', Manoj Bajpayee ने बताया किस फॉर्मूले के पीछे दौड़ रहे हैं मेकर्स?