नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज गिटारिस्ट जेफ बेक अब हमारे बीच नहीं रहे। 78 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। जेफ बेक की ऑफिशियल वेबसाइट ने बुधवार को ये दुखद सूचना दी। 1960 के दशक में सुपरग्रुप द यार्डबर्ड्स के साथ रॉक एंड रोल स्टारडम देखने वाले जेफ बेक संगीत के चाहने वालों के बीच काफी पॉपुलर थे।

नहीं रहे जेफ बेक

जेफ बेक की मौत का कारण अचानक हुए बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस को बताया जा रहा है। इंग्लिश बॉर्न गिटारिस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, 'उनके परिवार की ओर से कहा गया- काफी गहरे दुख के साथ हम जेफ बेक के निधन की खबर साझा करते हैं। अचानक बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस से पीड़ित होने के बाद, उनका निधन हो गया।'

शोक में डूबी म्यूजिक इंडस्ट्री

इस घटना पर बेक के परिवार ने प्राइवेसी की मांग की है, वो फिलहाल इस दर्दनाक घटना से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। बेक के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शो की लहर है। ओजी ऑस्बॉर्न जैसे रॉक आइकॉन, जिनके साथ बेक ने एक बार को-ऑडिनेट किया था और किस के प्रमुख गायक जीन सीमन्स, जिन्होंने बेक के निधन को 'हार्दिक विदारक' कहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

जताया दुख

सिमंस ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "जेफ जैसा गिटार कोई नहीं बजा सकता। उनके पहले दो जेफ बेक ग्रुप एल्बम देखने के बाद भी आप उनके ग्रेट होने का अंदाजा लगा सकते हैं। RIP

मिक जैगर ने बेक - आठ बार ग्रैमी विजेता, जिन्होंने दो बार रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, ने बेक को "दुनिया के महानतम गिटार खिलाड़ियों में से एक" कहा।

ये भी पढ़ें

रामचरण और जूनियर NTR फेक एक्सेंट को लेकर हो रहे ट्रोल, लोग बोले- दोनों ने एक ही इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स किया

Bigg Boss Elimination: TV की इस फेमस बहू को सलमान खान करेंगे बाहर? सबसे कम वोट्स के चलते शो से पत्ता कटना तय

Edited By: Ruchi Vajpayee