Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरे घर होता तो...' जब Shah rukh Khan को ऐश्वर्या राय की वजह से थप्पड़ माराना चाहती थीं जया बच्चन

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 07:23 PM (IST)

    भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारेशाहरुख खान और ऐश्वर्या राय ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। जोश (2000) मोहब्बतें (2000) देवदास (2002) इनमें से एक हैं। हालांकि साल 2000 के दशक की शुरुआत में उनके इनकी प्रोफेशनल और पर्सनल रिलेशन्स खराब हो गए । इसका कारण आज भी साफ नहीं है लेकिन कहा जाता है कि इसकी वजह सलमान खान थे।

    Hero Image
    जया बच्चन मारना चाहती थीं शाह रुख को थप्पड़ (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोश, मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। दोनों एक साथ कई और फिल्मों में काम करने वाले थे लेकिन उनका ये सपना पूरा होते-होते रह गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय ने पहले भी बताया था कि वो पांच फिल्मों में शाह रुख खान के साथ काम करने वाली थीं जिसमें से एक चलते चलते और वीर जारा भी थी।

    शाह रुख ने ऐश्वर्या से मांगी थी माफी

    ऐसी खबरें थीं कि सलमान खान ने चलते-चलते के सेट पर अपनी तब गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से लड़ाई की थी। शाहरुख ने तब उन्हें शांत किया था। चूंकि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही थीं और इसकी वजह से शूटिंग शेड्यूल में भी देरी हुई। शाहरुख ने ऐश्वर्या की जगह रानी मुखर्जी को ले लिया क्योंकि वह फिल्म के निर्माता भी थे। बाद में सलमान से ब्रेकअप के बाद शाह रुख ने ऐश्वर्या राय से माफी मांगी थी और दोनों ने अपने बीच के मतभेद भी सुलझा लिए।

    यह भी पढ़ें: iPhone के चक्कर में इस एक्टर से शादी करने को राजी हो गए थे किंग खान, रात 11 बजे फोन पर किया प्रपोज

    जया बच्चन ने शाह रुख पर निकाला गुस्सा

    वहीं जब जया बच्चन से शाहरुख और ऐश्वर्या के बीच मतभेद के बारे में बात की गई तो साल 2008 में पीपल मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,"मुझे उनके साथ इस पर बात करने का अवसर नहीं मिला है। मैं उनसे इस बारे में बात करना चाहती हूं। अगर वह मेरे घर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। लेकिन मैं उनके साथ आत्मा से जुड़ी हुई हूं और यही वजह है कि शाहरुख मेरी कमजोरी है।"

    क्या था जया बच्चन की आखिरी फिल्म

    हालांकि बदलते समय के साथ ऐश्वर्या और शाह रुख ने अपनी दोस्ती मजबूत कर ली और बच्चन परिवार से उनकी अनबन भी खत्म हो गई। वर्क फ्रंट की बात करें तो जया बच्चन को आखिरी बार 2023 में करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आए थे।

    वहीं शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान भी नजर आएंगी। ऐश्वर्या राय को आखिरी बार तमिल पीरियड एक्शन फिल्म पोन्नियिन सेलवन II थी। फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    यह भी पढ़ें: 'आराम हराम है...', 90 Hours Work की बहस के बीच Shah Rukh Khan का पुराना बयान वायरल, कहा था- 'खाना-सोना बंद करो'