'गुंडा है ये,' सेट पर इस एक्टर से भिड़ गई थीं Jaya Bachchan, छोटी सी बात पर हो गया था विवाद
महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन (Jaya Bachchan) हिंदी सिनेमा की वरिष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं। मौजूदा समय में किसी न किसी वजह से जया चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान वह सेट पर अपने को-एक्टर से भिड़ गईं थी और उनको गुंडा तक बोल दिया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया बच्चन (Jaya Bachchan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री के तौर जानी जाती हैं। उनसे जुड़े कई रोचक किस्से सिनेमा जगत के इतिहास में मौजूद हैं। वर्तमान समय में भी किसी न किसी वजह से वह चर्चा का विषय बनी रहती हैं। लेकिन, एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि जया का गुस्सा अपने को-एक्टर पर फूट पड़ा था।
सेट पर वह एक अभिनेता के साथ लड़ बैठी थीं और उनको जमकर बुरा-भला बोल गई थीं। आइए इस लेख में जानते हैं कि वह कौन से कलाकार था और किस फिल्म के शूटिंग सेट पर यह घटना घटित हुई थी।
किस एक्टर से हो गया था जया बच्चन का झगड़ा
जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं। बात सिर्फ आज के दौर की नहीं, अपने करियर के पीक भी वह अपना पक्ष बखूबी रखती हैं। फिल्म शोर (Shor Movie) के सेट पर जया अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) के साथ भिड़ बैठी थीं। दरअसल 1972 में आई फिल्म शोर की मेकिंग के कई दिलचस्प किस्से मौजूद हैं। उनमें से एक मनोज और जया का आपसी कलेश भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- पत्नी जया बच्चन संग Amitabh Bachchan की 52वीं होली, इन सितारों ने भी धूमधाम से मनाया रंगों के त्योहार का जश्न
फोटो क्रेडिट- imdb
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार शोर के सेट पर जया और मनोज का मतभेद हो गया था। एक्ट्रेस ने उनको गुंडा तक कह दिया था और भारत कुमार वाली उनकी छवि को पूरी तरह से फर्जी करार दे दिया था। दरअसल जया बच्चन को मनोज कुमार पर गुस्सा इस बात को लेकर आया था कि उन्हें किसी भी ट्रायल शो के लिए नहीं बुलाया गया था। उन्होंने मनोज को अंहकारी भी बता दिया था।
फोटो क्रेडिट- प्राइम वीडियो
इस पर मनोज ने अपनी सफाई में कहा था कि ट्रायल शो सिर्फ एडिट करने के उद्देश्य से रखा गया था।। उस वक्त मूवी भी पूरी नहीं हुई थी। उन्होंने गुड्डी फिल्म देखने के बाद जया को शोर के लिए कास्ट किया था और फिल्म का किरदार उनको ही जहन में रखकर लिखा गया था।
शोर के सेट पर आते थे अमिताभ बच्चन
दरअसल जिस वक्त शोर फिल्म की शूटिंग चल रही तो उस समय अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जया को डेट कर रहे थे और वह अक्सर सेट पर उनसे मिलने आते थे। इस फिल्म की रिलीज के एक साल बाद जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने शादी रचा ली थी। इस मूवी के सेट से मनोज कुमार और बिग बी की दोस्ती की शुरुआत भी हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।