Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में इस दिन री- रिलीज होगी Amitabh Bachchan और रेखा की Silsila, देखने को बेहतरीन लव ट्रायंगल

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 10:00 PM (IST)

    1981 की फिल्म सिलसिला एक बार फिर से सिनेमाघरों में रि-रिलीज होने वाली है। फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन इसमें अमिताभ बच्चन जया बच्चन और रेखा के बीच दिखाए गए लव ट्रायंगल को लोगों ने खूब पसंद किया। अब री- रिलीज की खबर से दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

    Hero Image
    सिनेमाघरों में री रिलीज होगी सिलसिला (Photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेश फिल्म और रीमेक के बाद बॉलीवुड में अब री-रिलीज का दौर चल रहा है। अब इस कड़ी में एक और आईकॉनिक फिल्म शामिल हो गई है। इस फिल्म का नाम है सिलसिला है जिसमें जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और रेखा ने काम किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिलसिला को बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में गिना जाता है। वहीं फिल्मफेयर की खबर की मानें तो सिलसिला को 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं आई है।

    कब री रिलीज होगी फिल्म?

    फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर न्यूज शेयर की। इस पोस्ट में ये जानकारी दी गई कि फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। एक तरफ जहां रेखा और जया बच्चन के रोल को फिल्म में आईकॉनिक माना गया वहीं ऑडियंस को इसकी जानकारी ही नहीं है कि फिल्म के लिए परवीन बॉबी का नाम सबसे पहले सामने आया था।

    यह भी पढ़ें: 15 हजार लोगों के सामने 3 अक्षर बोलने में Rekha के छूटे थे पसीने, Amitabh Bachchan के लिए नहीं निकले ये शब्द

    एएनआई को दिए इंटरव्यू में रंजीत ने बताया था कि इस फिल्म की कास्ट के लिए पहले परवीन बॉबी का नाम आ रहा था लेकिन कंट्रोवर्सी की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

    चार दशक से चल रहा है सिलसिला का जादू

    यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म सिलसिला को इसके भूल ना पाने वाले संगीत,संवाद और बेहतरीन डायलॉग्स के लिए जाना जाता है। इसके अलावा फिल्म में दिखाया गया लव ट्रॉयंगल लोगों को खूब पसंद आया था। अब री रीलीज की इस खुशखबरी के बाद से ऑडियंस और फैंस को इस मास्टरपीस को एक बार दोबारा स्क्रीन पर देखना का मौका मिलेगा।

    किस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन?

    वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही वो कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में भी अभिनय करते नजर आएंगे। वहीं जया बच्चन‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट 2.5 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसने केवल 1.25 करोड़ रुपये की कमाई ही की थी। यह भी पढ़ें: KBC 16: कोलकाता की दीप्ति को गुलाब का फूल देकर रोमांटिक हुए अमिताभ बच्चन, कही ऐसी बात, लोगों को याद आ गईं रेखा