Jawan: शाह रूख खान की लकी चार्म है ये एक्ट्रेस, 'जवान' से पहले इन फिल्मों में रहा 100% सक्सेस रेट
Shah Rukh Khan Jawan शाह रुख खान की फिल्म जवान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रिलीज के पहले दिन डायरेक्टर एटली की इस फिल्म को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जवान में शाह रूख खान के साथ एक ऐसी एक्ट्रेस मौजूद हैं जिनके साथ उनकी हिट फिल्मों का औसत 100 प्रतिशत है।
नई दिल्ली जेएनएन: Jawan Shah Rukh Khan-Deepika Padukone Movies: शाह रुख खान हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो अपने दमदार अभिनय के लिए काफी जाने जाते हैं। गुरुवार को शाह रुख मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म जवान में किंग खान के साथ एक ऐसी अदाकारा मौजूद हैं, जिनके साथ शाह रूख की हिट फिल्मों का एवरेज 100 प्रतिशत है। शाह रुख की लकी चार्म एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बी टाउन सुपरस्टार दीपिका पादुकोण हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि दीपिका और शाह रुख ने एक साथ कितनी हिट फिल्में दी हैं।
ओम शांति ओम (Om Shanti Om-2007)
फिल्ममेकर और मशहूर डांस कोरियोग्राफर फराह खान के डायरेक्शन में बनी 'ओम शांति ओम' फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। खास बात ये रही की दीपिका के बॉलीवुड के बादशाह शाह रूख खान के साथ पहली ही फिल्म में स्क्रीन शेयर करने का सुनहरा मौका मिला।
इस फिल्म में शाह रुख और दीपिका की जोड़ी के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने को मिली, जिसके चलते ओम शांति ओम सुपरहिट साबित हुई।
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express-2013)
साल 2013 में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के जरिए शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी दूसरी बार बड़े पर्दे पर लौटी। इस मूवी में मीनम्मा और राहुल के किरदार में दीपिका पादुकोण और शाह रुख ने जबरदस्त एक्टिंग का उदाहरण पेश किया। आलम ये रहा कि चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year-2014)
'ओम शांति ओम' की अपार सफलता के बाद फराह खान ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण को फिर से कास्ट किया। शाह रुख और दीपिका की ये एक साथ तीसरी फिल्म रही, जिसने सिनेमाघरों में दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया। 2014 में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई शाह रुख और दीपिका की हैप्पी न्यू ईयर को दर्शकों का प्यार मिला और इन दोनों कलाकारों की ये मूवी सुपरहिट रही।
पठान (Pathaan-2023)
इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की स्पाई थ्रिलर 'पठान' इन दोनों की करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली इकलौती फिल्म है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस मूवी में शाह रुख और दीपिका के जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने मिले, जिन्हें ऑडियंस ने काफी पसंद किया। ऐसे में पठान शाह रुख और दीपिका की एक साथ लगातार चौथी फिल्म बनी।
'पठान' के बाद अब 'जवान' में शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ नजर आई। हालांकि डायरेक्टर एटली की इस मूवी में दीपिका कैमियो रोल में मौजूद हैं, लेकिन शाह रुख खान के लकी चार्म के तौर पर एक्ट्रेस की थोड़ी सी उपस्थिति उनके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।