Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jawan Box Office Day 1: 'जवान' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर उभरी शाह रुख खान की फिल्म

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 07:55 AM (IST)

    Jawan Box Office Collection Day 1 शाह रुख खान की जवान रिलीज के साथ ही दहाड़ मारने लग गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही छप्परफाड़ कमाई कर रिकॉर्ड बना लिया है। गुरुवार को जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग ली है। यहां तक कि शाह रुख खान की पिछली रिलीज फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड टूट गया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan Film Jawan Box Office Collection Day 1, X

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jawan Box Office Collection Day 1: शाह रुख खान की जवान ने आखिरकार अपना जादू चला दिया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए है। जवान ओपनिंग डे पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग में ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी। ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि फिल्म ओपनिंग डे पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है। अब रिलीज के बाद जवान ये भविष्यवाणी सच करते हुए नजर आ रही है। फिल्म में शाह रुख खान डबल रोल में हैं और डबल धमाल कर रहे हैं।

    पठान से ऊंची जवान की दहाड़

    शाह रुख खान की जवान ने एक्टर की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को भी बिजनेस में पीछे छोड़ दिया है। पठान ने पहले दिन 57 करोड़ के साथ शुरुआत की थी और एक्टर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग बनी थी। वहीं, जवान अब इससे भी आगे निकल गई है।

    ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

    शाह रुख खान की जवान को लेकर आए शुरुआती आंकड़े शानदार है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जवान ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार, डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर हुए इस बिजनेस में हिंदी बेल्ट में की गई कमाई 65 करोड़, तमिल में 5 करोड़ और तेलुगु में 5 करोड़ का कलेक्शन शामिल है। इसके साथ ही शाह रुख की फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। जवान ने पठान, केजीएफ 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को पछाड़कर ये खिताब हासिल किया है। 

    फिल्म की तगड़ी स्टार कास्ट

    जवान का डायरेक्शन साउथ के पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। वहीं, गौरी खान और शाह रुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाह रुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है। इनके अलावा दीपिका पादुकोण का केमियो भी शामिल है।