Jawan Advance Booking: पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर चकनाचूर होंगे रिकॉर्ड्स! 5 लाख से ज्यादा बिकीं जवान की टिकटें
Jawan Advance Booking शाह रुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग बीते शुक्रवार को शुरू हो चुकी है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया जिसने आते ही तहलका मचा दिया। अब एडवांस बुकिंग ही हैरान करने वाली है। फिल्म ओपनिंग डे के लिए ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। चंद दिनों में टिकट की सेल लाखों पार कर गई है।
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही तलहका मचा दिया है। अब दर्शकों के लिए जवान की रिलीज का इंतजार कर पाना मुश्किल होता जा रह है, जो एडवांस बुकिंग में भी दिख रहा है, क्योंकि पहले दिन के लिए ही लाखों टिकट बिक चुके हैं।
जवान के ट्रेलर में दिखी फिल्म की दिलचस्प कहानी और ध्यान खींचने वाले सीन्स ने शाह रुख खान के लॉयल फैंस का एक्साइटमेंट एक लेवल बढ़ा दिया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग इतने धड़ल्ले से हो रही है कि आंकड़े चौंका देने वाले है।
धमाकेदार होगी जवान की ओपनिंग
भारत में जवान की एडवांस बुकिंग बीते शुक्रवार को शुरू हुई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जवान के लेटेस्ट बिजनेस की अपडेट शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह 10:45 तक देशभर के तीन नेशनल चेन में 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल है।
ओपनिंग डे के लिए बेचे लाखों टिकट
जवान के ओपनिंग डे यानी गुरुवार के लिए पीवीआर और आईनॉक्स ने मिलकर लगभग 2,03,000 लाख टिकट बेचे हैं। वहीं, सिनेपॉलिस में 43,000 टिकट की बिक्री हो चुकी है। इन तीनों नेशनल चेन में अब तक जवान के ओपनिंग डे के लिए लगभग 2,46,000 टिकट बिक चुके हैं।
#Jawan ADVANCE BOOKING STATUS
NOTE: Tickets sold for *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Mon, 10.45 am
⭐️ #Cinepolis: 43,000
⭐️ Total: 246,000 tickets sold 🔥🔥🔥#SRK #Nayanthara #VijaySethupathi #DeepikaPadukone #JawanAdvanceBooking— taran adarsh (@taran_adarsh) September 4, 2023
बाकी थिएटर्स में बेचे इतने टिकट
नेशनल चेन के अलावा बाकी मल्टीप्लेक्स की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट मनोबालन विजयबालन के अनुसार, एडवांस बुकिंग में जवान के दिल्ली एनसीआर में 39,535 (₹ 1.91 cr), मुंबई में 39,600 (1.57 cr), बेंगलुरू में 39,325 (1.42cr), हैदराबाद में 58,898 (1.35 cr) और कोलकाता में 40,035 (1.16 cr) टिकट बिके हैं।
5 लाख से ज्यादा हुई सेल
एडवांस बुकिंग में के इतने सेल के साथ देशभर में जवान के 5,17,700 टिकट बिक चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक लगभग 14.47 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
BREAKING: #Jawan Day 1 Advance Sales
ZOOMS past 5⃣0⃣0⃣0⃣0⃣0⃣ ticket selling milestone in India🇮🇳
||#ShahRukhKhan | #JawanAdvanceBooking ||
National Multiplexes
PVR - 1,12,299
INOX - 75,661
CINEPOLIS - 40,577
Total SOLD
Tickets - 2,28,538
Gross - ₹ 9.01 cr
City Wide… pic.twitter.com/dCaRadb58T— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 3, 2023
फिल्म की तगड़ी स्टार कास्ट
जवान में शाह रुख खान के साथ साउथ की एक बड़ी स्टार कास्ट देखने को मिलेगी। इनमें साउथ स्टार नयनतारा, विजय सेतुपति और प्रियामणि का नाम शामिल है। इनके अलावा जवान में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल अपीरियंस है।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
जवान का डायरेक्शन एटली कुमार ने किया है। वहीं गौरी खान और शाह रुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की जाएगी।