Javed Akhtar को पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाने की मिली नसीहत, Sholay के राइटर ने बताया कौन थे उनके दादा
गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हमेशा ट्रोल को अपने तेवर से जवाब देना जानते हैं। 15 अगस्त के मौके पर भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर ट्रोल करने की कोशिश की गई। इसका एक्टर ने बड़ा ही करारा जवाब दिया और उसके खानदान को भी इसमें घसीट लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर गीतकार, लेखक और एक्टर जावेद अख्तर को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। जावेद सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और इस वजह से कई बार उन्हें कई तरह की आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है।
स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को दी बधाई
इसी तरह 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर उन्होंने देशवासियों को आजादी के दिवस की बधाई दी। उन्होंने एक संदेश के जरिए अपने फॉलोवर्स को याद दिलाया कि स्वतंत्रता अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के अपार बलिदानों के बाद मिली थी। ये हमें यूं ही नहीं दी गई थी। इस बीच उनका ये संदेश देख एक ट्रोलर ने उन्हें खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया जिसका जावेद अख्तर ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया।
यह भी पढ़ें- 'जब महिलाओं की हत्या हो रही थी तब...' Javed Akhtar ने नीले ड्रम हत्याकांड पर उठाए कठोर सवाल
जावेद अख्तर को दे रहा था सलाह
यूजर ने उस कमेंट पर टिप्पणी की कि जावेद अख्तर को अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाना चाहिए ना कि 15 अगस्त को। बता दे कि पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। जावेद अख्तर ने ट्रोल को यह याद दिलाकर चुप करा दिया कि उनके पूर्वजों ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
सोशल मीडिया पर एक्टर ने लिखा मैसेज
15 अगस्त को जावेद अख्तर ने अपने प्रशंसकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और लिखा,"मेरे सभी भारतीय बहनों और भाइयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह आजादी हमें थाली में परोसी नहीं गई थी। आज हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उन्हें सलाम करना चाहिए जो हमें आजादी दिलाने के लिए जेल गए और जो फांसी पर चढ़ गए। हमे ध्यान रखना चाहिए कि हम इस अनमोल उपहार को कभी न खोएं।"
इसके तुरंत बाद, एक ट्रोल ने टिप्पणी की, "आपको 14 अगस्त को आजादी की शुभकामनाएं हैं," यह इशारा करते हुए कि उन्हें पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाना चाहिए।
एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इसके जवाब में जावेद ने लिखा, "बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे मेरे बुजुर्ग देश की आजादी के लिए काला पानी में मर रहे थे। अपनी औकात में रहो।
यह भी पढ़ें- 'मैं और शबाना फुटपाथ पर सोते', मुस्लिम होने के चलते नहीं मिला घर, पाक एक्ट्रेस के दावे पर Javed Akhtar का जवाब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।