'मैं और शबाना फुटपाथ पर सोते', मुस्लिम होने के चलते नहीं मिला घर, पाक एक्ट्रेस के दावे पर Javed Akhtar का जवाब
कुछ समय पहले पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी (Bushra Ansari) ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए बोलने पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की क्लास लगाई थी और कहा था कि उन्हें मुंबई में रहने के लिए घर नहीं मिल रहा था। अब जावेद ने पाक एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल महीने में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने भारत सरकार से मांग की थी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लें। इसके बाद एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी (Pakistani Actress Bushra Ansari) ने जावेद को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
बुशरा अंसारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के बारे में कई आपत्तिजनक बात की थी और कहा था कि उन्हें नसीरुद्दीन शाह और बाकी एक्टर्स की तरह चुप रहना चाहिए। यही नहीं, बुशरा ने तो बिना नाम लिए यहां तक कह दिया था कि उन्हें बॉम्बे में किराये पर मकान भी नहीं मिल रहा था।
बुशरा अंसारी को जावेद अख्तर का करारा जवाब
अब जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस विवादित बयान पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शोले के स्क्रीन राइटर ने कहा, "एक मशहूर पाकिस्तानी टीवी कलाकार बुशरा अंसारी ने एक बार गुस्से में पूछा था कि मैं चुप क्यों नहीं रहता। उन्होंने कहा कि मुझे नसीरुद्दीन शाह की तरह चुप रहना चाहिए। लेकिन वह कौन होती हैं मुझे यह सलाह देने वाली? मेरे पास 25 समस्याएं हो सकती हैं, मगर जब बात उनकी आती है तो मैं एक भारतीय हूं।"
यह भी पढ़ें- 'मरने में सिर्फ दो घंटे रह गए', पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Javed Akhtar को सुनाई खरी-खोटी, कहा- उनको तो बहाना ही...
शबाना आजमी को वाकई नहीं दिया गया था फ्लैट
जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राइटर को किराये पर बॉम्बे में मकान नहीं मिल रहा था। इस पर उन्होंने तंज के साथ कहा, "हां, मैं और शबाना आजकल फुटपाथ पर रहते हैं। देखिए यह सच है कि शबाना करीब 25 साल पहले एक फ्लैट खरीदना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह मुस्लिम हैं।"
Photo Credit - X
जावेद ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, "ये वे लोग थे जिनके माता-पिता सिंध से थे। विभाजन के दौरान उन्हें बाहर निकाल दिया गया था। घाव गहरे हैं और उस कड़वाहट को हम पर निकाला गया लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? हमें यहां बहुत प्यार मिला, उन्हें अपने देश के इतिहास को देखने की जरूरत है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।