Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paris Couture Week में जाह्नवी कपूर ने मचाई धूम, मरमेड लुक में शानदार डेब्यू से जीता दिल

    Updated: Tue, 25 Jun 2024 01:58 PM (IST)

    एक्ट्रेस के रैंप वॉक लुक अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। इस बार जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने पेरिस कॉउचर वीक में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने वहां किए गए पहले ही रैंप वॉक से धूम मचा दी है। सोशल मीडिया पर जाह्नवी की तस्वीरें छाई हुई हैं। बैकलेस मरमेड स्टाइल गाउन में अभिनेत्री की खूबसूरती को लेकर हर कोई बातें कर रहा है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाह्नवी कपूर एक्टिंग के अलावा अपनी कातिलाना अदाओं से भी लोगों का दिल जीतना जानती हैं। एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट करने की खबरों के अलावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। जाह्नवी एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बनी हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि इंटरनेशनल रैंप वॉक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल रनवे पर जाह्नवी कपूर ने किया डेब्यू  

    2018 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने के बाद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने हर प्रोजेक्ट से लोगों का दिल जीतने का प्रयास किया है। इस बार एक्ट्रेस ने पेरिस कुट्योर वीक (Paris Couture Week) में रैंप वॉक के दौरान अपने लुक से लोगों को दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया पर आईं तस्वीरों में जाह्नवी के लुक ने धूम मचा दी है।  

    सुर्खियों में जाह्नवी कपूर का लुक

    एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में वहां के माहौल की तारीफ की। जाह्नवी के लुक की बात करें, तो उन्होंने ब्लैक बैकलेस टॉप के साथ मैचिंग मरमेड स्टाइल में स्कर्ट पहनी थी। जाह्नवी के इस लुक को देख फैंस उनकी खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे। 

    अपनी ब्युटिफुल एक्ट्रेस फ्रेंड की तस्वीरों पर ओरी (Orry) का रिएक्शन आया है। उन्होंने कमेंट किया, 'देखने लायक विजन है।' इसके अलावा फैंस में किसी ने उन्हें गॉर्जियस, तो किसी ने सबसे सुंदर अभिनेत्री कहा। 

    जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में

    जाह्नवी कपूर की राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ हाल ही में 'मिस्टर एंड मिसेज माही' रिलीज हुई थी। ये मूवी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'देवरा' और 'उलझ' है। 'देवरा' मूवी में उनकी जोड़ी जूनियर एनटीआर के साथ बनती देखने को मिल सकती है। वहीं, 'उलझ' की स्टार कास्ट में गुलशन देवैया, राजेश तैलंग जैसे दिग्गज सितारे देखने को मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें: Ulajh Release Date: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक, मेकर्स ने उठाया रिलीज डेट से पर्दा