Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी शर्ट चुरा ली...' Jacqueline Fernandez की ड्रेस देखकर फैंस ने किए कमेंट्स, अवॉर्ड शो में हुई शामिल

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) हाल ही में एक अवॉर्ड शो में अपने अनोखे आउटफिट के कारण ट्रोल हुईं। उन्होंने बाल्मेन की डिज़ाइन की हुई सफ़ेद लंबी आस्तीन वाली पॉप्लिन बस्टियर ड्रेस पहनी थी जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की। रेडिट पर वीडियो शेयर होने के बाद उनकी बहुत ट्रोलिंग हुई।

    Hero Image
    जैकलीन फर्नांडीज ने पहनी अजीब सी ड्रेस (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस और ग्लैमरस फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। हालांकि उनका लेटेस्ट लुक ऐसा लगता है फैंस को पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड अभिनेत्री इस हफ्ते नई दिल्ली में एक अवॉर्ड शो में शामिल हुईं, लेकिन तालियों की बजाय, रेड कार्पेट पर उन्हें अपने अनोखे आउटफिट के लिए ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

    जैकलीन ने पहनी शर्ट जैसी ड्रेस

    इस इवेंट के लिए, जैकलीन ने लक्ज़री फैशन हाउस बाल्मेन की डिज़ाइन की हुई सफ़ेद, लंबी आस्तीन वाली पॉप्लिन बस्टियर ड्रेस चुनी। इस ऑफ-शोल्डर ड्रेस में शर्ट से प्रेरित एक आकर्षक डिज़ाइन था, जिसमें स्ट्रक्चर्ड कॉलर और डिटेलिंग एक क्रिस्प बटन-डाउन शर्ट की याद दिलाती थी। ड्रेस के स्लीव्स और सिन्च्ड कमर ने ड्रेस को एक हाई-फ़ैशन ट्विस्ट दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood Almari / Closet (@bollywoodalmari)

    यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez के आशिक सुकेश चंद्रशेखर पर बन रही डॉक्यू-सीरीज! एक्ट्रेस को इस खास वजह से किया गया अप्रोच

    यह आउटफिट साफ तौर पर मॉर्डन एलिगेंस और सोफेस्टिकेशन का बेहतरीन बैलेंस है। लेकिन हर कोई इससे सहमत नहीं था।

    Jacqueline Stole My Shirt and Wore to a Event

    byu/bollyfanboi inBollyBlindsNGossip

    कमेंट्स में लोगों ने उड़ाया मजाक

    सोशल मीडिया यूजर्स ने बिना समय गंवाए अपने बेबाक विचार शेयर करना शुरू कर दिया। रेडिट पर जैकलीन का वीडियो खूब शेयर किया गया, यूज़र्स भी पीछे नहीं हटे। एक ने मज़ाक में कहा, "जैकलीन ने मेरी शर्ट चुराकर एक इवेंट में पहन ली।" ड्रेस के शर्ट जैसे लुक का मज़ाक उड़ाया गया। एक और यूज़र ने डिज़ाइन पर सवाल उठाते हुए कहा, "क्या मेरा फ़ैशन टेस्ट खराब है या ये ड्रेस? मैं समझने की कोशिश कर रहा हूं।"

    हालांकि कुछ आलोचकों ने उनकी तारीफ भी की। एक ने लिखा, "इस ड्रेस को लेकर मेरे मन में बहुत सारे सवाल हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे बहुत कॉन्फिडेंस के साथ पहना।" एक ने लिखा,"मुझे यह ड्रेस पसंद नहीं, लेकिन इसके बाल बहुत अच्छे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez पर हैं ED के कई गंभीर आरोप, सुबूतों के सामने आने तक छिपाई लेन-देन की सच्चाई

    comedy show banner
    comedy show banner