Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez के आशिक सुकेश चंद्रशेखर पर बन रही डॉक्यू-सीरीज! एक्ट्रेस को इस खास वजह से किया गया अप्रोच

    बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सुकेश चंद्रशेखर की वजह से भी उनका नाम चर्चा में रहता है। इन दिनों इस महाठग पर एक डॉक्यू-सीरीज बनाने पर विचार किया जा रहा है। अब अपडेट सामने आया है कि इसके लिए निर्माता ने एक्ट्रेस जैकलीन को अप्रोच किया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sun, 27 Apr 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग और डांस की बदौलत जैकलीन फर्नांडिस लोगों के दिलों पर राज करती हैं। यही वजह है कि उनका नाम बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। बीते कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने की वजह से भी एक्ट्रेस सुर्खियों में रहती हैं। जेल से अभिनेत्री का यह प्रेमी उन्हें अक्सर लव लेटर लिखता रहता है। ओटीटी पर एक्ट्रेस के इस लवर की कहानी को दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस जैकलीन के कथित लवर पर डॉक्यू-सीरीज बनाई जा रही है। इसके लिए मेकर्स ने एक्ट्रेस को भी अप्रोच किया है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की असल वजह क्या है।

    सीरीज में क्या दिखाया जाएगा?

    मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सुकेश चंद्रशेखर के बारे में डॉक्यू-सीरीज बना रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कहा गया है कि इशमें कथित तौर पर किए गए लॉटरी घोटाले से लेकर लग्जरी गिफ्ट और वसूली करने तक की तमाम जरूरी घटनाओं को दिखाया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर चिल्लाना...Sonu Sood ने कहा - लोगों का ध्यान खींचने के लिए स्टार्स Bodyguards को करते हैं ट्रेन

    जैकलीन फर्नांडिस को किया गया अप्रोच

    रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर से हाउसफुल 5 की एक्ट्रेस को अप्रोच किया गया है। सूत्र ने जानकारी दी कि 'वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो जानती हैं कि असल में क्या हुआ। इसके बारे में वह सीधे तौर पर जानकारी दे सकती हैं। उनकी स्पष्ट जानकारी कहानी को और ज्यादा असरदार बना सकती है।'

    हालांकि, जैकलीन कथित तौर पर मेकर्स के इस प्रस्ताव के बारे में विचार करने के लिए थोड़ा समय ले रही हैं। करीबी दोस्तों ने एक्ट्रेस को इस बारे में पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा गया है कि उनकी कहानी को ओटीटी पर किस तरह से पेश किया जाएगा। खैर, इससे जुड़ी कोई आधिकारिक पुष्टि मेकर्स या एक्ट्रेस की ओर से नहीं की गई है।

    ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez के प्यार में एक और रिस्क उठाने के लिए तैयार हैं महाठग, Karan Johar के सामने रखा ऑफर