Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez पर हैं ED के कई गंभीर आरोप, सुबूतों के सामने आने तक छिपाई लेन-देन की सच्चाई

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:36 PM (IST)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने जैक्लिन फर्नांडिज के खिलाफ दर्ज ईसीआईआर रद्द करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभिनेत्री पर लगे आरोप गंभीर हैं और उन्हें जांच के माध्यम से स्थापित करने की आवश्यकता है। अदालत ने यह भी कहा कि जैक्लिन ने सबूतों के सामने आने तक सुकेश के साथ वित्तीय लेनदेन की सच्चाई छिपाई और सबूत नष्ट करने की कोशिश की।

    Hero Image
    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैक्लिन फर्नांडिज की मुश्किलें बढ़ीं।

    विनीत त्रिपाठी, नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपये की ठगी से जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री Jacqueline Fernandez के विरुद्ध दर्ज ईसीआईआर रद करने से इनकार कर दिया था।

    सुनवाई दौरान अदालत की ओर से सुकेश और जैक्लिन के मामले में कई अहम टिप्पणियां भी की हैं। अदालत ने नोट किया कि Jacqueline ने सुबूतों के सामने आने तक सुकेश के साथ वित्तीय लेन-देन की सच्चाई नहीं बताई और इसे छिपाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन्होंने सहकर्मियों से सुबूत नष्ट करने के लिए भी कहा था। Jacqueline ने शुरू में आरोपित सुकेश का असली नाम पता होने से इनकार किया था।

    सुबूत पेश करने पर स्वीकार किया था कि उसे यह नाम पता था। इसके अलावा सुकेश द्वारा अद्वैत काला को 15 लाख रुपये देने में शामिल होने से मना किया, लेकिन बाद में Jacqueline ने इसे सही माना था।

    कोर्ट ने कहा- Jacqueline के दावों की जांच करने की जरूरत

    अदालत ने कहा कि जैक्लिन द्वारा याचिका में किए गए दावे व्यक्तिपरक हैं और इसे जांच के माध्यम से स्थापित करने की आवश्यकता है।

    अदालत ने उदाहरण देते हुए कहा कि Jacqueline का दावा है कि उन्हें धोखा दिया गया और गुमराह करके ठगा गया और उन्होंने स्वेच्छा से जांच में भाग लिया। हालांकि, तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर ये सभी पहलु सिद्ध नहीं हुए हैं। 

    सुकेश के बयान के बाद जैक्लिन ने मानी थी सच्चाई

    अदालत ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया कि जैक्लिन ने अपने माता-पिता, भाई और बहन को दी गई बड़ी धनराशि और उपहार प्राप्त करने की बात स्वीकार नहीं की थी।

    बयान दर्ज करने के दौरान जैक्लिन ने अपने माता-पिता के माध्यम से सुकेश द्वारा कारों की खरीद से इनकार किया, लेकिन सुकेश के बयान पर उसने इसे स्वीकार कर लिया। श्रीलंका में सुकेश द्वारा उसके लिए खरीदी गई संपत्ति की बात को स्वीकार किया था।

    चार महीने बाद पिंकी ईरानी से संबंध किया था स्वीकार

    अदालत ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया कि शुरुआत में 30 अगस्त 2021 को दर्ज किए गए पहले बयान में जैक्लिन ने कुछ उपहारों की जानकारी दी थी, लेकिन आठ दिसंबर 2021 तक इनकी संख्या बढ़ा दी गई थी।

    जैक्लिन ने आरोपित पिंकी ईरानी के साथ संबंधों के बारे में आठ दिसंबर 2021 को रहस्योद्घाटन किया था। इसके अलावा मार्च, मई और जून 2021 के महीने में जैक्लिन की बहन और भाई के बैंक खातों में मोटी रकम हस्तांतरित की गई।

    यह भी पढ़ें: मनी लाॅन्ड्रिंग केस Jacqueline Fernandez की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज की अभिनेत्री की याचिका