Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jackky Bhagnani ने 'बीवी नंबर 1' के साथ मनाया फिल्म के 25 साल पूरे होने का जश्न, क्या है ये सीक्वल की हिंट?

    Updated: Tue, 28 May 2024 02:28 PM (IST)

    फिल्म बीवी नंबर 1 ( Biwi No.1 ) को रिलीज हुए आज 28 मई को पूरे 25 साल हो चुके हैं जिसमें सलमान खान करिश्मा कपूर सुष्मिता सेन और अनिल कपूर ने शानदार काम किया था। वहीं अब जैकी भगनानी ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए । इंस्टाग्राम पर पत्नी संग एक वीडियो शेयर किया है ।

    Hero Image
    Jackky Bhagnani and Rakul Preet Singh (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  सलमान खान, करिश्मा कपूर,  सुष्मिता सेन और अनिल कपूर की फिल्म 'बीवी नंबर 1' (Biwi No.1) आज ही के दिन 28 मई साल 1999 को रिलीज हुई थी। इस मूवी का आज पूरे 25 साल हो चुके हैं। फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर 49.81 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। बता दें, इसे मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाया था और जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी इसके निर्माता थे। ऐसे में पिता की फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर जैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर खुशी जाहिर की है, जो काफी मजेदार वीडियो है। 

    यह भी पढे़ं- Rakul Preet Singh के फोटोग्राफर बने जैकी भगनानी, शादी के 3 महीने बाद हनीमून पर पहुंचा कपल

    बीवी नंबर 1 के 25 साल

    एक्टर और प्रोड्यूसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब मंगलवार को उन्होंने बीवी नंबर 1 के 25 साल पूरे होने का जश्न अपनी बीवी का वीडियो शेयर करके मनाया है। उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और अपनी शादी के खास पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-  ''मेरी बीवी नंबर 1 के साथ 'बीवी नंबर 1' के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं। इतने सालों तक फिल्म को प्यार देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। अपनी बीवी नंबर 1 के साथ अपने पलों का आनंद लेते हुए देखना अच्छा लगेगा''।

    View this post on Instagram

    A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

    जैकी और रकुल प्रीत का वर्कफ्रंट

    जैकी भगनानी ने अपनी शुरुआत एक्टिंग से की थी, लेकिन हीरो के तौर पर वह इंडस्ट्री में नहीं चल पाए। इसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत बतौर प्रोड्यूसर शुरू की। अब उन्होंने सरबजीत, दिल जंगली, वेलकम टू न्यूयॉर्क, बेल बॉटम, कठपुतली और बडे मियां छोटे मियां को प्रोड्यूस किया है।

    यह भी पढ़ें- Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani सेलिब्रेट कर रहे वन मंथ एनिवर्सरी, एक्ट्रेस ने शेयर की शादी अनदेखी तस्वीर