शादी के बाद Rakul Preet और जैकी भगनानी ने गोल्डन टेम्पल में टेका मत्था, न्यूली मैरिड कपल की फोटोज आईं सामने
Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने गोवा में 21 फरवरी 2024 को एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए थे। शादी के बाद से ही दोनों काफी चर्चा बटोर रहे हैं। कपल अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में परिवार के साथ पहुंचा और गुरुद्वारा में मत्था टेका। सोशल मीडिया पर रकुल और जैकी की गोल्डन टेम्पल से फोटोज सामने आई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बाद भगवान का आशीर्वाद लेने अमृतसर के गोल्डन टेम्पल (Golden Temple Amritsar) पहुंचे। कपल की फोटोज सामने आई हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी की थी। कपल ने दो रीति-रिवाज से शादी की थी। दिन में आनंद-कारज रीति-रिवाज से रकुल और जैकी एक-दूसरे के हुए। फिर दोनों ने सनसेट के समय हिंदू परम्परा के अनुसार सात फेरे लिए। शादी के बाद से ही कपल सुर्खियां बटोर रहा है।
गोल्डन टेम्पल गए रकुल और जैकी
शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भगवान का आशीर्वाद लिया। दोनों अमृतसर के श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जैकी के साथ फोटोज शेयर की हैं। एक तस्वीर में रकुल और जैकी गोल्डन टेम्पल के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, "धन्य हो गई।"
एक फोटो में रकुल और जैकी को अपने मम्मी-पापा के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। येलो कलर के सलवा-सूट में नई-नवेली दुल्हन रकुल प्रीत बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को सिंपल रखा और अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट किया। वहीं, जैकी रेड कुर्ता और व्हाइट पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Rakul Preet Singh ने जैकी भगनानी के लिए पहली रसोई में बनाया हलवा, फोटो शेयर कर लिखी ये बात
रकुल और जैकी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जैकी भगनानी बी-टाउन के जाने-माने एक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कल किसने देखा' (2009) से की थी। वह 'फालतू' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग करियर न चलने के बाद अब जैकी फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमा रहे हैं। वह सरबजीत, दिल जंगली, वेलकम टू न्यूयॉर्क, बेल बॉटम और कठपुतली जैसी फिल्में बना चुके हैं। उनकी आगामी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो रही है।
वहीं, रकुल प्रीत ने साउथ फिल्मों से अपना करियर शुरू किया था। वह दे दे प्यार, यारियां और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी आगामी फिल्म अयलान है।
यह भी पढ़ें- बहुत खूबसूरत हैं Rakul Preet और जैकी भगनानी की शादी की नई तस्वीरें, रोमांटिक पोज से जीता फैंस का दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।