Rakul Preet Singh ने जैकी भगनानी के लिए पहली रसोई में बनाया हलवा, फोटो शेयर कर लिखी ये बात
Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में धूमधाम से शादी रचाई। इस शादी में दोनों के दोस्त और परिवार के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर की जो काफी वायरल भी हुईं। अब रकुल ने अपनी पहली रसोई की तस्वीर शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की फेमस जोड़ियों में से एक रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी करके मुंबई वापस लौट आए हैं। अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने शादी के बाद पहली बार रसोई में कदम रखा है। सोशल मीडिया पर रकुल ने एक तस्वीर शेयर कर फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी पहली रसोई में भगनानी परिवार के लिए क्या बनाया है।
रकुल प्रीत ने बनाया 'मीठा'
रकुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने हलवे से भरी कटोरी की फोटो शेयर की है। ऐसे में ये साफ है कि शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार रसोई में गई हैं, जहां उन्होंने पहली बार मीठे में हलवा बनाया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चौका चढ़ाना'।
यह भी पढ़ें: बहुत खूबसूरत हैं Rakul Preet और जैकी भगनानी की शादी की नई तस्वीरें, रोमांटिक पोज से जीता फैंस का दिल
इंस्टाग्राम पर बदली फोटो
बता दें कि हाल ही में रकुल ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो भी चेंज कर ली है। एक्ट्रेस ने अब अपनी और जैकी भगनानी की शादी वाली फोटो प्रोफाइल फोटो पर लगा ली है। प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह अपना सरनेम भी बदलेंगी?
जैकी ने दिखाई थी शादी की नई पिक्चर्स
आज शनिवार को जैकी भगनानी ने रकुल के साथ शादी की नई तस्वीरें भी शेयर की हैं, इसमें दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते नजर आए। एक फोटो में जैकी अपनी लेडी लव के प्यार में डूबे दिखाई दे रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों मंडप के पास पोज दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में दोनों ने हाथ पकड़कर रोमांटिक पोज दिया। आखिरी तस्वीर में दूल्हा-दुल्हन के साथ सिंह और भगनानी परिवार नजर आया।
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शाही शादी की है। अपनी शादी में एक्ट्रेस ने पेस्टल शेड्स ट्रेंड को फॉलो किया। एक्ट्रेस ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी का डिजाइन किया हुआ ब्लश पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा पहना, जिस पर व्हाइट एंड गोल्ड कलर के बारीक धागों से कढ़ाई का काम हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।