'ये सपने जैसा था जो...', Rakul Preet Singh ने शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें, इन लोगों के लिए लिखा खास नोट
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी पिछले महीने फरवरी में शादी के बंधन में बंधे हैं। इसके बाद से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैंस के साथ कई तस्वीरें शेयर कर उन्हें अपनी शादी की झलकियां दिखा रही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही कुछ खास लोगों को ये शादी सफल बनाने के लिए थैंक्यू कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी को एक्टर और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी रचाई है। शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर थीं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में कुछ फोटोज शेयर की हैं।
इस पोस्ट में रकुल प्रीत ने अपने सपने को सच होते हुए देखा है और साथ ही जिन लोगों ने उनकी शादी को खास बनाया, उन्हें धन्यवाद देने जैसी कई बातें लिखी हैं। तस्वीरों में रकुल और जैकी बेहद अच्छे लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शादी के बाद Rakul Preet और जैकी भगनानी ने गोल्डन टेम्पल में टेका मत्था, न्यूली मैरिड कपल की फोटोज आईं सामने
रकुल ने किया लोगों का धन्यवाद
रकुल प्रीत सिंह ने आज 3 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वो पति जैकी भगनानी के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मैं जानती हूं ये शादी के पोस्ट ओवरडोज हो गए हैं, लेकिन ये लाइफ में एक बार होता है और ये तब तक खत्म नहीं होगा जब मैं उन लोगों को धन्यवाद नहीं दे देती, जिन्होंने मेरे सपने को हकीकत में बदलने की जिम्मेदारी ली और पूरा किया'।
View this post on Instagram
इसके आगे एक्ट्रेस ने टैग करते हुए लिखा, 'ऐसा जादू तब होता है, जब वह हमें वैसा करके देते हैं, जैसा हम चाहते हैं। इसके आगे उन्होंने कुछ और लोगों को टैग करते हुए लिखा, हमारे सबसे खास पलों को और भी खास बनाने के लिए, हर एक को धमाकेदार बनाने के लिए बिग थैंक्स। हमारी जिंदगी के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करने और इसे बेहतरीन बनाने के लिए थैंक्स'।
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने 21 फरवरी, 2024 को चार साल डेट करने के बाद जैकी भगनानी संग गोवा में सात फेरे लिए थे। उनकी शादी में परिवार के कुछ खास लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।