Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकी श्रॉफ ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताई राज की बात, चार बार हुआ प्यार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 07:41 AM (IST)

    जैकी श्रॉफ जल्द शार्ट फिल्म द प्लेबॉय मिस्टर साहनी में नजर आयेंगेl

    Hero Image
    जैकी श्रॉफ ने अपनी लव लाइफ के बारे में बताई राज की बात, चार बार हुआ प्यार

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबईl फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में उनके सफर के बारे में जानकारी दी। जैकी ने इस मौके पर अपनी जिंदगी में आई महिलाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही जैकी ने मी टू कैंपेन को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकी ने बताया कि उनके जीवन में कुल चार लड़कियां आईl पहली लड़की उनके जीवन में तब आई थी,  जब वह बहुत गरीब थे। वे बताते हैं कि, उनकी परवरिश चॉल में हुई है और वे यहीं बड़े हुए हैं। तो वह प्यार एक दूसरे के ना चाहते हुए पर भी गरीबी के कारण बिछड़ गया था। जब उन्हें दूसरी बार प्यार हुआ, तब वह कॉलेज में थे और उस लड़की ने कहा कि तुम टेंशन में मत रहोl मैं कमाउंगी और तुम्हारी जरूरतें पूरी करुंगी, लेकिन वह प्यार भी समय के साथ छूट गयाl इसके बाद उन्हें तीसरी बार प्यार हुआ, जिसने उनसे कहा कि वह उन्हें अमेरिका में ले जाएंगीl जिस पर जैकी श्रॉफ ने कहा कि उनके माता-पिता बूढ़े हो गए हैंl तो वह अमेरिका नहीं जाएंगे और यह प्यार भी उनका इस प्रकार अधूरा रह गयाl इसके बाद उन्हें चौथी बार आयशा मिली और उन्होंने पहली बार एक बस में उन्हें देखा थाl जिसके बाद उन्होंने आज तक उस प्यार को बरकरार रखा हैl

    इस मौके पर जब पूछा गया कि उनके जीवन में अब तक कितनी लड़कियां आई हैं तो इस प्रश्न को जैकी श्रॉफ ने एक ओछा प्रश्न बताया और जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ जल्द शार्ट फिल्म द प्लेबॉय मिस्टर साहनी में नजर आयेंगेl इस फिल्म में उनके अलावा नीतू चंद्रा, दिव्या दत्ता, मंजिरी फडनिस, अर्जन बाजवा की अहम भूमिकाएं हैl 

    यह भी पढ़ें: दीपिका को अपने होने वाली पति रणवीर की ये बात पसंद नहीं, फिर भी करेंगी बर्दाश्त

    यह भी पढ़ें: आपके प्यार ने राज और सिमरन की कहानी को बिग स्क्रीन पर जिंदा रखा: शाहरुख़ खान