Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते दिखे Jackie Shroff, वीडियो सामने आया तो तारीफ करते नहीं थके फैंस

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 12:55 PM (IST)

    पूरा देश जिस दिन का इंतजार कर रहा है वह ऐतिहासिक दिन बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। इस दिन के लिए वहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस बीच एक्टर जैकी श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें राम मंदिर की सीढ़ियों को साफ करते देखा जा सकता है।

    Hero Image
    जैकी श्रॉफ (फोटो) फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) एक्टिंग के अलावा फिटनेस और नेचर लवर होने के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर किसी भी इवेंट में उन्हें पौधा गिफ्ट करते देखा गया है। जैकी श्रॉफ को साफ-सफाई से कितना प्यार है, इसकी एक बानगी सामने आए वीडियो में देखने को मिल रही है, जिसमें 'अपना भिड़ू' जैकी श्रॉफ राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाते देखे जा सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकी श्रॉफ ने की मंदिर की सफाई

    22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) के लिए कई नामी हस्तियों को न्योता दिया गया है। जैकी श्रॉफ को भी इंविटेशन मिला है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने पर जैकी श्रॉफ ने खुशी जताई है। उनकी ये खुशी सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं हैं। उन्होंने राम मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा लगाकर अपनी श्रद्धा का सबूत दिया है। वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने एक्टर की जमकर तारीफ की।

    पोंछा लगाकर सीढ़ियों को किया साफ

    दरअसल, पिछले दिनों एक्टर को मुंबई के सबसे पुराने मंदिर में देखा गया। यहां उन्हें पुराने राम मंदिर के बाहर मंदिर की ही सीढ़ियों को साफ करते देखा गया। उन्होंने हाथ में ग्लव्स पहनकर सीढियों पर पोंछा लगाया। इस दौरान उनके पीछे बहुत सारे लोग खड़े थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Bollywood Access (@bollywoodaccess)

    'जग्गू दादा' के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, 'जो इंसान जीरो से हीरो बना है, वो अपनी अहमियत समझता है।' एक ने कमेंट किया, 'नंबर 1 भिड़ू।' हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने जैकी श्रॉफ को ट्रोल किया। कुछ यूजर्स ने कहा कि बिना शो ऑफ किए भी वह सीढ़ियों पर पोंछा लगा सकते थे।

    यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ceremony: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में Sanjay Dutt लेंगे भाग, बोले- 'क्यों नहीं जाएंगे'