Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jackie Shroff: जग्गू दादा की दाल देख लोगों को आई घिन, निकाली कमी तो मिला करारा जवाब, वीडियो वायरल

    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:17 PM (IST)

    Jackie Shroff फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के बीच दादा नाम से चर्चित जैकी श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को एंटरटेन करना कभी नहीं भूलते। वह कुछ न कुछ अक्सर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने फार्म हाउस पर बनाई दाल का वीडियो शेयर किया। लेकिन इसे देखने के बाद फैंस ने उनकी तारीफ से ज्यादा ट्रोलिंग शुरू कर दी।

    Hero Image
    Jacki Shroff Trolled for making Lentil, Video Viral

    नई दिल्ली, जेएनएन। बी टाउन के जग्गू दादा यानी कि जैकी श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। फिल्मों में उनकी उपस्थिति भले ही कम हो, लेकिन इंस्टाग्राम पर वह लगातार कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं। जैकी अपने फॉर्म हाउस से जुड़े वीडियो फैंस को जरूर दिखाते हैं, जहां वह हाईफाई लाइफस्टाइल से अलग, सादगी भरा जीवन जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाल के लिए ट्रोल हुए जैकी श्रॉफ

    हाल ही में जैकी ने फार्म हाउस से खाने का वीडियो शेयर किया। इसमें वह दाल, रोटी, सब्जी, चना और सलाद जैसे लजीज व्यंजन उन्होंने वीडियो में दिखाए। इस खाने को उन्होंने खुद बनाया है। जैकी श्रॉफ ने शेयर किए वीडियो में बताया कि ये हेल्दी डिश उन्होंने अपने साथ के लोगों के साथ मिलकर बनाई है। लेकिन इस खाने के लिए तारीफ से ज्यादा उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, जैकी ने इसका बेबाकी से जवाब भी दिया।

    यह भी पढ़ें: Ganpath Part-1 VS TNR: अक्टूबर में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा घमासान, अपनी ही बहन को कांटे की टक्कर देंगी कृति सेनन

    दाल मखनी या दाल मक्खी?

    दरअसल, जैकी ने जिस वीडियो को शेयर किया, उसमें दाल में मक्खी गिरी थी। यह बात यूजर्स ने नोटिस कर ली और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Jackie Shroff (@apnabhidu)

    एक यूजर ने कमेंट किया, 'दाल में मक्खी गिरी हुई। क्या मैं ही हूं जिसने यह देखा?' इसी तरह कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ये दाल मखनी नहीं, 'दाल मक्खी' है। इस कमेंट पर जैकी ने रिप्लाई किया, 'भिड़ू जंगल में बैठा हूं।'

    जैकी श्रॉफ वर्कफ्रंट

    जैकी श्रॉफ को आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में देखा गया था। 10 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी में उन्होंने कैमियो रोल किया था। उनकी छोटी सी परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी।

    यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे के बाद टीवी की ये बहूरानी दिखाएंगी सलमान के शो में दम, Bigg Boss 17 के अगले कंटेस्टेंट का नेम आउट