Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी मम्मी, मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थी', जग्गू दादा ने शेयर किए Dev Anand से जुड़े दिलचस्प किस्से

    By Smita SrivastavaEdited By: Prince Sharma
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 06:45 AM (IST)

    Bollywood कलाकारों से उनके प्रशंसक प्रभावित रहते हैं। लेकिन कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं जो अपने पंसदीदा कलाकारों को देखकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। जैकी ने कहा कि मैं देव साहब से 40 साल पहले मिला था। उनसे मिलना सपना सच होने जैसा था। मेरी मम्मी मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थीं। उनको देखकर मैं बेहोश होने वाला था।

    Hero Image
    'मेरी मम्मी, मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थी', जैकी दादा ने शेयर किए Dev Anand से जुड़े दिलचस्प किस्से

    मुंबई, जेएनएन। कलाकारों से उनके प्रशंसक प्रभावित रहते हैं। लेकिन कई कलाकार ऐसे भी रहे हैं, जो अपने पंसदीदा कलाकारों को देखकर उनकी तरह बनना चाहते हैं। अभिनेता जैकी श्राफ ने बताया कि वह सदाबहार अभिनेता कहे जाने वाले देव आनंद से बेहद प्रभावित रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देव आनंद और टी.के देसाई निर्देशित फिल्म स्वामी दादा में जैकी ने विलेन की भूमिका निभाई थी। 26 सितंबर को देव आनंद की 100 वीं जयंती के मौके पर उन्हें याद करते हुए जैकी ने कहा कि मैं देव साहब से 40 साल पहले मिला था। उनसे मिलना सपना सच होने जैसा था। मेरी मम्मी, मेरे बाल देव साहब की तरह बनाती थीं। मैं देव साहब से पहली बार उनके आफिस में मिला था। उनको देखकर मैं बेहोश होने वाला था।

    वह पता नहीं क्यों मेरा नाम तीन बार लेकर बुलाते थे। उन्होंने मुझे काम भी दिया था। देव साहब हमेशा ऊर्जा से भरपूर रहते थे। वह हमेशा मुझे आगे की सोचने की सलाह देते थे। उनके जैसे कलाकार कम ही आते हैं। मेरे लिए वह ईश्वर की तरह थे। उनकी फिल्म गाइड मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं उनकी फिल्में बार-बार देख सकता हूं।

    यह भी पढ़ें- Dada Saheb Phalke Award 2023: दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुनी गईं वहीदा रहमान, पीएम मोदी ने ऐसे दी बधाई