'एक और फिल्म में....', Jaat एक्टर Sunny Deol ने Shah Rukh Khan संग 32 साल पुरानी दुश्मनी पर दिया बयान
सनी देओल और शाह रुख खान की 32 साल पुरानी दुश्मनी से सभी वाकिफ हैं। डर के सेट पर शुरू हुआ उनके बीच के मतभेद की चर्चा आज भी होती है। हालांकिअब खुद जाट एक्टर ने शाह रुख संग चली आ रही अपनी दुश्मनी पर बात की है। उन्होंने फिल्म जाट (Jaat) के प्रमोशन के दौरान ये बताया कि वह किंग खान के साथ काम करना चाहते हैं या नहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और सनी देओल दोनों ही फैंस के फेवरेट हैं। रोमांस में जहां किंग खान को महारथ हासिल है, तो वहीं गदर 2 एक्टर के ढाई किलो के हाथ से हर कोई डर जाता है। गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब सनी देओल की एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का टाइटल है जाट, जिसमें उनके सामने दुश्मन बनकर खड़े होंगे रणदीप हुड्डा।
जब बात दुश्मन की हो, तो शाह रुख खान और सनी देओल के 32 साल पुराने फिल्म 'डर' के सेट पर शुरू हुए मनमुटाव को कैसे भूल सकते हैं। हाल ही में जाट एक्टर ने शाह रुख खान के साथ डर के सेट पर हुए मतभेद को लेकर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया कि वह बादशाह खान के साथ दोबारा कभी स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं या नहीं।
शाह रुख के साथ काम करने पर सनी देओल ने कही ये बात
साल 1993 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'डर' बीते वीक ही सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है। इस मूवी में शाह रुख ने जहां विलेन का किरदार निभाया था, तो वहीं सनी और जूही चावला मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में दो दिन बाद रिलीज हो रही जाट के प्रमोशन के दौरान पिंकविला से खास बातचीत में सनी देओल ने शाह रुख खान के साथ अपने पुराने झगड़े को याद किया और कहा कि वह सबकुछ पीछे छोड़कर किंग खान के साथ काम करना चाहते है।
सनी देओल ने कहा, शाह रुख खान के साथ एक ही फिल्म की थी, तो एक और कर सकते हैं। ये अच्छा होगा क्योंकि ये एक अलग दौर है, वह एक अलग दौर था। पहले सभी चीजों पर डायरेक्टर का कंट्रोल होता था। आजकल डायरेक्टर के पास उतना कंट्रोल नहीं है और वैसी कहानियां बन भी नहीं रही है, जो एक्टर की इमेज को जस्टिफाई कर सके। वह बहुत जरूरी है"।
Photo Credit- Instagram
'डर' के दौरान क्यों हुआ था दोनों के बीच मनमुटाव?
साल 1993 में रिलीज हुई डर यशराज के बैनर तले बनी थी, जिसका निर्देशन खुद यश चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म में सनी देओल ने सुनील मल्होत्रा, जूही चावला ने किरण अवस्थी और शाह रुख खान ने राहुल मेहरा का किरदार अदा किया था। शाह रुख ने मूवी में एक ऐसे ओब्सेसिव प्रेमी का किरदार निभाया था, जो अपनी क्लासमेट किरण से प्यार करता है और उसे स्टॉक करता है।
Photo Credit- imdb
इस फिल्म का क्क्क्क...किरण डायलॉग आज भी फैंस नहीं भूल पाए हैं। शाह रुख खान को नेगेटिव रोल में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि सनी देओल को ऐसा लगा कि मेकर्स ने किंग खान के किरदार का ज्यादा बखान किया है। इस बात से सनी देओल इतने ज्यादा खफा हुए कि उन्होंने इसके बाद न तो यशराज के साथ कभी काम किया और न ही शाह रुख खान से उसके बाद बात की। हालांकि, अब जब सनी देओल शाह रुख संग काम करने की इच्छा जता चुके हैं, तो देखना ये है कि क्या किंग खान भी इसे स्वीकार करेंगे या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।