Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan का भांजा नहीं था पहली पसंद, इस स्टार किड को ऑफर हुई थी 'जाने तू या जाने ना'

    Updated: Tue, 13 May 2025 10:55 PM (IST)

    Jaane Tu Ya Jaane Na अभिनेता आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) की बेहतरीन फिल्म जाने तू या जाने ना की चर्चा समय-समय पर होती रही है। अब खबर आ रही है कि इस मूवी के लिए इमरान पहली पसंद नहीं थे और एक मशहूर स्टार किड को ये ऑफर हुई थी।

    Hero Image
    फिल्म जाने तू या जाने ना (फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के बारे में जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें जाने तू या जाने ना का नाम जरूर शामिल होगा। सुपरस्टार आमिर खान के भांजे इमरान खान ने बतौर एक्टर इस मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली फिल्म से वह हर किसी के फेवरेट बन गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इमरान जाने तू या जाने ना के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। उनसे पहले इस मूवी का ऑफर नील नितिन मुकेश के पास गया था, जिसका उन्होंने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है। 

    नील को मिला था जाने तू या जाने ना का ऑफर

    बतौर स्टार किड और एक दमदार अभिनेता के तौर पर नील नितिन मुकेश को हिंदी सिनेमा में पहचाना जाता है।  वेटरन एक्टर और नील के पिता नितिन मुकेश से उनका अभिनय की विरासत मिली है। हाल ही में जस्ट टू फैमिली को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने नील नितिन मुकेश ने इस बात का खुलासा किया है कि जाने तू या जाने ना के निर्माता उन्हें इस मूवी में कास्ट करना चाहते थे। एक्टर ने कहा है-

    ये भी पढ़ें- 'मैं मर जाऊंगी...' Imran Khan से तलाक के वक्त बेहद डरी हुई थीं Avantika, बोलीं - 'कोई और रास्ता नहीं'

    प्रोड्यूसर झुमु सौगंध ने मुझे एक ही टाइम पर जॉनी गद्दार और जाने तू या जाने ना का ऑफर दिया था। उन्होंने मुझे इनमें से एक किसी एक चुनाव करने को कहा। मुझे पर्सनली जाने तू या जाने ना काफी पसंद आई थी, क्योंकि ये एक लव स्टोरी फिल्म थी और उस दौर में इनका ही चलन था।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेकिन मेरे मन में ये था कि मुझे कोई चॉकलेटी ब्वॉय इमेज से न देखें, इस लिए मैं डार्क कैरेक्टर की तरफ चला गया और जॉनी गद्दार का चयन कर लिया। हालांकि, मैं खुद को लकी की मानता हूं कि मुझे जाने तू या जाने ना मूवी की कहानी पढ़ने का मुझे मौका मिला। हालांकि, आज मुझे उसे न करने का अफसोस होता है। सच बात तो ये है कि जाने तू या जाने ना इमरान की किस्मत में थी। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस तरह से नील नितिन मुकेश ने जाने तू या जाने ना को लेकर एक रोचक किस्सा सुनाया। हालांकि, कुछ सालों बाद न्यूयॉर्क जैसी फिल्म के जरिए नील ने भी बॉलीवुड में अपनी छाप बना ली।

    है जुनून में दिखेंगे नील

    गौर किया जाए नील नितिन मुकेश की आने वाली वेब सीरीज की तरफ तो उसका नाम है जुनून है। 16 मई से फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इसे स्ट्रीम किया जाए। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी इसमें उनके साथ अहम किरदार में मौजूद हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'हम एक-दूसरे का सहारा नहीं...', Imran Khan ने बताया- क्यों एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से लिया था तलाक?