Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Khan की कमबैक फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी Bhumi Pednekar, जल्द शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग

    सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहे इमरान खान कथित तौर पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार अभिनेता अपने मामा आमिर खान द्वारा निर्मित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से कमबैक की तैयारी में हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं अब फिल्म की शूटिंग को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आई है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 12 Mar 2025 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    इमरान खान और भूमि पेडनेकर (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले काफी समय से इंडस्ट्री में इस बात की अफवाह है कि इमरान खान बॉलीवुड में वापसी करने वाले हैं। अब लग रहा है कि चीजें आखिरकार सही दिशा में काम कर रही हैं।

    कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

    एचटी सिटी की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू हो जाएगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में इमरान खान के साथ लीड रोल में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। पोर्टल के अनुसार नेटफ्लिक्स खुद ये घोषणा करना चाहता है इसलिए अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है। प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है और एक महीने में कैमरे शुरू हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'वह मुझे सेक्सी...', करण जौहर ने Imran Khan से करवाया टॉपलेस शूट, फिल्म के लिए बनाना चाहते थे ऐसी छवि

    खबरों की मानें तो मेकर्स इस प्रोजेक्ट को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के पास ले गए थे इसे वहां से मंजूरी भी मिल गई है। हालांकि अभी तक कोई एग्रीमेंट साइन नहीं हुआ है, स्क्रीनप्ले फाइनल होने के बाद ही इसे परे किया जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aleena (@aleenadissects)

    कौन सी थी इमरान खान की आखिरी फिल्म

    बता दें कि इमरान खान आखिरी बार फिल्मी पर्दे पर साल 2015 में आई फिल्म कट्टी बट्टी में नजर आए थे। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अनटाइटल्ड रोमांटिक-कॉमेडी का निर्देशन दानिश असलम करेंगे, जिन्होंने इससे पहले 2010 की कॉमेडी ब्रेक के बाद में इमरान खान और दीपिका पादुकोण को निर्देशित किया था। आमिर खान एक बार फिर उनकी वापसी में अहम भूमिका निभाएंगे। साल 2011 में आई ब्लैक कॉमेडी डेल्ही बेली के साथ इनकी पार्टनरशिप और मजबूत हुई थी।

    साल 2008 में किया था डेब्यू

    इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसके अलावा उन्होंने किडनैप,लक,आई हेट लव स्टोरीज, ब्रेक के बाद, डेल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, एक मैं और एक तू, मटरू की बिजली का मंडोला और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में काम किया है।

    वहीं भूमि पेडनेकर को आखिरी बार मेरे हसबैंड की बीवी में देखा गया था, जो 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म में भूमि के अलावा अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य सील, डिनो मोरिया और हर्ष गुजराल हैं।

    यह भी पढ़ें: Imran Khan से तलाक के बाद टूट गई थीं एक्स वाइफ Avantika Malik, कड़वाहट भरे दिन को याद कर हुईं भावुक