'मैं मर जाऊंगी...' Imran Khan से तलाक के वक्त बेहद डरी हुई थीं Avantika, बोलीं - 'कोई और रास्ता नहीं'
इमरान ने फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उनकी आखिरी फिल्म कट्टी बट्टी थी। साल 2015 के बाद से वो फिल्मों से गायब हैं। अब इमरान 10 साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक करने वाले हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म हैप्पी पटेल से वो वापसी करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के भांजे और एक्टर इमरान खान (Imran Khan) पिछले 9 सालों से लाइमलाइट से दूर हैं। इमरान इंडस्ट्री छोड़ने के बाद डिप्रेशन में चले गए थे। इमरान खान ने फिल्म "जाने तू या जाने ना" (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म आमिर खान ने प्रोड्यूस की थी।
साल 2019 में हो गया था तलाक
इमरान ने साल 2011 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अवंतिका मलिक से शादी की थी। शादी के तीन साल बाद साल 2014 में कपल ने बेटी का स्वागत किया। हालांकि ये रिश्ता लंबा चल नहीं चल पाया और दोनों का साल 2019 में तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें: 'हम एक-दूसरे का सहारा नहीं...', Imran Khan ने बताया- क्यों एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से लिया था तलाक?
अवंतिका नहीं सह पा रही थीं ये दूरी
अब एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अवंतिका ने बताया कि तलाक के समय उनकी क्या स्थिति थी। जेनिस सेक्विएरा को दिए इंटरव्यू में अवंतिका ने कहा कि उन्हें लगा कि अगर उनकी शादी टूट गई तो वह 'मर' जाएंगी।
मुझे यकीन नहीं हो रहा था - अवंतिका
बातचीत के दौरान अवंतिका ने कहा,“यह सिर्फ दो लोगों का अलग होना है, यह दुनिया की सबसे बुरी बात नहीं है। मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी। मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी ज़िंदा नहीं रह पाऊंगी। अपने डर और खुद पर पूर्ण विश्वास की कमी के कारण, मुझे यकीन था कि मैं मर जाऊंगी। जिस दिन हमने तय किया कि अब यही है, मुझे याद है कि मैं ऐसे रो रही थी जैसे कि मेरे परिवार में किसी की मृत्यु हो गई हो।
मैं कमा नहीं रही थी - अवंतिका
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे लिए, मैं ऐसी थी कि बस यही है। मैं मर चुकी हूं। मेरे पास आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं है, मैं अपना जीवन जी सकती हूं। मैं डरी हुई थी, क्योंकि मैं उस समय कमा भी नहीं रही थी। मुझे पता था कि मैं बहुत अच्छे परिवार से आती हूं और मैं कभी भी सड़क पर नहीं आने वाली थी।”
अवंतिका ने बताया कि पहले उन्होंने और इमरान खान ने अलग रहने का फैसला किया। इसके बाद ही वो तलाक ले पाए। एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक बुरी चीज नहीं है उनके पेरेंट्स का भी तलाक हो चुका है। इसलिए ऐसा कुछ नहीं था जिसके लिए वो असहज महसूस कर रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।