'कुछ आता जाता नहीं है...' Isha Koppikar को साउथ डायरेक्टर ने सुनाई थी खरीखोटी, एक्ट्रेस कैसे बनी 'खल्लास गर्ल'
ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने मुख्य रूप से हिंदी और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है। फिल्म कंपनी के गाने खल्लास के बाद बॉलीवुड में उन्हें खल्लास गर्ल के नाम से जाना जाने लगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इश्क समंदर और आज की रात जैसे जबरदस्त हिट देने वाली ईशा को कभी डांस नहीं आता था?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्मों से की थी। इसके बाद वो डॉन, सलाम-ए-इश्क: अ ट्रिब्यूट टू लव और मैंने प्यार क्यों किया जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दीं।
ईशा के साथ हुआ था बुरा व्यवहार
हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस के साथ बेहद बुरा व्यवहार हुआ था जिसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की। डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में, ईशा ने याद किया और बताया कि जब वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही थीं तब एक डायरेक्टर ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें- '14 थप्पड़ मारे, निशान पड़ा...' Isha Koppikar ने बताया नागार्जुन के साथ मुश्किल थी शूटिंग, एक्टर ने बोला सॉरी
सबके सामने सुनाई खरीखोटी
ईशा ने कहा,"हां, मैंने साउथ की एक फिल्म से अपना करियर शुरू ही किया था। यह बॉलीवुड में आने से पहले की बात है। जब मैं सेट पर होती थी, तो खूब डांस होता था। आप जानते ही हैं कि साउथ के डांस कैसे होते हैं, ये आसान नहीं होते। लेकिन मेरी पहली फिल्म में, मेरे कोरियोग्राफर ने मुझे सबके सामने बोला कि ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं, पता नहीं क्यों ले लेते हैं इन्हें। कुछ आता ही नहीं है इन्हें।
ईशा ने इसे माना चैलेंज
हालांकि ईशा ने बताया कि इस घटना के बाद से उन्हें अपने डांस स्किल्स में सुधार करने की सोची। एक्ट्रेस ने कहा,"उन्होंने मुझे अपमानित किया। मुझे नहीं पता कि उन पर कोई दबाव था या नहीं। उन्होंने कहा कि डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई हो? मुझे बहुत बुरा और अपमानित महसूस हुआ। मैं अपने मेकअप रूम में वापस गई और रोई। लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और मैंने कहा, अगली बार जब मैं किसी साउथ मूवी में काम करूंगी तो डांस सीखकर आऊंगी। मैं किसी को फिर कभी इस तरह बात नहीं करने दूंगी।"
अपनी स्क्रीन प्रीजेस से कमाया नाम
ईशा ने बताया कि इसके बाद वो सीधे डांस कोरियोग्राफर सरोज खान के पास गईं और कला सीखने लगीं ताकि कोई दोबारा से उन्हें ऐसा न बोले। खल्लास गर्ल के नाम से मशहूर ईशा ने साल 2002 में कंपनी के चार्टबस्टर गाने खल्लास से स्टारडम हासिल किया। उनकी बोल्ड स्क्रीन प्रेजेंस और डांस मूव्स ने उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।