जब हीरो संग नहीं, दो हीरोइन ने एक दूसरे को किया था Kiss, बॉलीवुड में मच गया था बवाल
बॉलीवुड फिल्मी सितारे किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस आधार पर आज हम आपको उस विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं जब दो एक्ट्रेसेज ने एक दूसरे को ऑनस्क्रीन किस किया था। आइए जानते हैं कि वो दो अभिनेत्रियां कौन सी थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसिंग और इंटीमेट सीन्स के साथ बॉलीवुड के कई रोचक किस्से मौजूद हैं। कई सीन्स ऐसे रहे, जिनको लेकर काफी बड़ा विवाद देखने को मिला था। इसी आधार पर आज हम आपको बॉलीवुड की उन दो अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे को किस किया था।
इन हसीनाओं के लिपलॉक सीन पर उस दौरान काफी बवाल मचा था और बॉलीवुड की उस फिल्म को काफी बड़ी कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई थी। आइए जानते हैं कि वह किस मूवी का सीन था और उनमें कौन-सी अदाकाराएं शामिल थीं।
बॉलीवुड का विवादित किसिंग सीन
हिंदी सिनेमा के जिस विवादित किसिंग सीन के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह 19 साल पहले आई निर्देशक करण राजदान की फिल्म गर्लफ्रेंड थी। इस मूवी में अभिनेता आशीष चौधरी, ईशा कोप्पिकर, अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) और सुमित निझवान ने अहम भूमिकाओं का अदा किया था। इस फिल्म में ईशा और अमृता के बीच एक लंबा इंटीमेट सीन्स दिखाया गया था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- 'होंठों पर किस करना चाहते थे', तारक मेहता के मेकर्स को लेकर Jennifer Mistry का सनसीखेज खुलासा
जिसमें ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) और अमृता अरोड़ा के बीच एक लिपलॉक सीन भी मौजूद रहा। जिसको देखने के बाद फिल्ममेकर्स की काफी आलोचना हुई थी और एक्ट्रेसेज पर भी निशाना साधा गया। जिसके चलते फिल्म गर्लफ्रेंड ने एक बड़ी कंट्रोवर्सी क्रिएट कर दी थी। आलोचकों ने फिल्म को बैन करने की मांग उठाई थी।
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
माना जाता है कि ये मूवी ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा के करियर के लिए एक बड़ा कलंक रही, जिसके बाद एक्ट्रेसेज को काफी बुरा-भला भी सुनने को मिला था। यही कारण है कि इन दोनों अभिनेत्रियों के नाम से ये एक बड़ा विवाद जुड़ गया। इतना ही नहीं आपत्तिजनक सीन्स के चलते गर्लफ्रेंड एक फिसड्डी मूवी भी साबित हुई थी।
लव ट्रायंगल की कहानी
दरअसल फिल्म गर्लफ्रेंड एक लव ट्रायंगल वाली फिल्म थी। जिसमें दो सहेलियां एक ही लड़के से प्यार करती हैं। जिनमें एक लड़की शातिर दिमाग की होती है और उन दोनों के रिश्ते में दरार डलवाने के लिए मास्टर प्लान बनाती है। इसी के इर्द-गिर्द इस मूवी की पूरी कहानी घूमती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।