Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi के लिए अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर की खास तैयारी, बेटी के साथ ऐसे मनाएंगी जश्न

    Ganesh Chaturthi 2025 जल्द ही देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम मचने वाली हैं। बॉलीवुड में भी इस फेस्टिवल का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर हमेशा की तरह इस बार भी अपने घर पर बप्पा का आगमन करेंगी। आइए जानते हैं इस बार उनकी क्या तैयारियां हैं।

    By Priyanka singh Edited By: Ashish Rajendra Updated: Sun, 24 Aug 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर के घर आए बप्पा (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    प्रियंका सिंह, मुंबई ब्यूरो। हर साल की तरह ईशा कोप्पिकर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का स्वागत उसी धूमधाम के साथ करेंगी, जैसे वह बचपन से करती आई हैं। खास बात यह है कि इस बार वह डेढ़ दिन की बजाय तीन दिन के लिए गणेश जी को अपने घर में विराजमान करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर तीन दिन तक रखेंगी गणपति

    हाल ही में शार्ट फिल्म ‘राकेटशिप’ में काम चुकीं ईशा इसका कारण बताते हुए कहती हैं, ‘मुझे पता है कि लोग कहेंगे कि तीन दिन के लिए लाने का कोई नियम नहीं है, लेकिन मैं तो लाऊंगी। मैं बेटी रियाना के साथ अकेली रहती हूं। डेढ़ साल पहले ही नए घर में शिफ्ट हुई हूं। पिछले साल मैंने अकेले सब संभाला था।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इतना सारा डेकोरेशन करो, पूजा-पाठ करो और जब तक उनके पास बैठती हूं, उनके विसर्जन का वक्त हो जाता है। ज्यादातर दोस्तों के घर भी डेढ़ दिन के लिए गणपति आते हैं, तो कोई घर पर आ भी नहीं पाता था। तीन दिन होंगे, तो वह भी घर आ पाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Isha Koppikar (@isha_konnects)

    इस साल डेकोरेशन में बागबान की थीम है। गार्डन जैसा कुछ बनाएंगे। मुझे बप्पा हर वक्त अपने पास चाहिए होते हैं। जब खाने के लिए बैठती हूं, तो उन्हें भी टेबल पर बैठा देती हूं कि आप भी खाओ।’

    बचपन की आई याद

    बचपन की यादों को ताजा करते हुए ईशा बताती हैं, ‘मैं जिस कॉलोनी में बड़ी हुई हूं, वहां सार्वजनिक मंडल में गणपति बप्पा को लाया जाता था। हम स्कूल से आते ही गणेशोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल में लग जाते थे। बप्पा के आने से पहले मैं और मम्मी साथ बैठकर दस नारियल को रंगते थे। आज भी यह परंपरा कायम है।

    रियाना मुझे गणेशोत्सव के दौरान डांस करते हुए देखकर हैरान रह जाती है। वह शर्मीली है और मैं बिंदास। मेरा लगाव इस त्योहार से इसलिए गहराई से है, क्योंकि मैं विसर्जन वाले दिन ही पैदा हुई हूं। इसलिए मेरा नाम ईशा रखा गया, जिसका एक अर्थ देवी भी होता है, जैसे गणेश जी की मां पार्वती हैं। बता दें कि ईशा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने घर पर बप्पा को लाई हैं और इसका एक लेटेस्ट वीडियो उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

    यह भी पढ़ें- 'कुछ आता जाता नहीं है...' Isha Koppikar को साउथ डायरेक्टर ने सुनाई थी खरीखोटी, एक्ट्रेस कैसे बनी 'खल्लास गर्ल'

    यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025 Date: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए सही तारीख और पूजन का शुभ मुहूर्त