Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2025 Date: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी, जानिए सही तारीख और पूजन का शुभ मुहूर्त

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:42 PM (IST)

    गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन से भक्त 10 दिनों तक भगवान गणेश की पूजा करेंगे। मान्यता है कि भगवान गणेश की पूजा से विघ्न दूर होते हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है। इस दिन पीले वस्त्र दूर्वा सिंदूर और मोदक अर्पित किए जाते हैं। मिट्टी की प्रतिमा का पूजन श्रेष्ठ माना गया है। चारों ओर गणपति बप्पा मोरया की गूंज रहेगी।

    Hero Image
    सर्वार्थ सिद्धि व रवियोग में 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर गणपति का पूजन

    जागरण संवाददाता, पटना। बुद्धि, शुभता व सिद्धि प्रदाता भगवान गणेश का प्रकटोत्सव गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को मनेगा। इस दिन से श्रद्धालु भगवान गणेश का 10 दिनों (छह सितंबर) तक प्रतिमा प्रतिष्ठित कर पूजन करेंगे। गणेश उत्सव का पर्व भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवान गणेश के पूजन से विघ्न-बाधाओं से मुक्ति मिलने साथ सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को पीला वस्त्र, दुर्बा, सिंदूर, मोदक आदि अर्पित किए जाते हैं।

    ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन हस्त व चित्रा नक्षत्र के युग्म संयोग के साथ सर्वार्थ सिद्धि व रवियोग का संयोग बना रहेगा। मिट्टी से निर्मित भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन करना श्रेष्ठ होता है।

    मिट्टी की प्रतिमा वातावरण के लिए भी सही होता है। यह पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है। घरों से लेकर मंदिरों और पंडालों में गणपति विराजमान होंगे। इस दौरान चारों ओर गणपति बप्पा मोरया की गूंज वातावरण को भक्तिमय बनाएगी।

    पूजन के लिए मुहूर्त:

    • चतुर्थी तिथि: दोपहर 02:06 बजे तक
    • लाभ-अमृत मुहूर्त: प्रातः 05:29 बजे से 08:40 बजे तक
    • शुभ योग मुहूर्त: सुबह 10:15 बजे से 11:51 बजे तक
    • अभिजीत मुहूर्त:- दोपहर 11:25 बजे से 12:16 बजे तक
    • चर-लाभ मुहूर्त: शाम 03:02 बजे से शाम 06:13 बजे तक