Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इरफान खान (Irrfan Khan)

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 26 Apr 2023 10:23 PM (IST)

    इरफान खान फिल्म इंडस्ट्री के वह कलाकार रहे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। फैंस के बीच वह एक प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किए जाते हैं। कोलन इन्फेक्शन से पीड़ित इरफान खान का 29 अप्रैल 2020 को उनका निधन हो गया।

    Hero Image
    File Photo of Late Bollywood Actor Irrfan Khan

    हिंदी फिल्मों से लेकर अंग्रेजी फिल्मों तक अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता रहे इरफान खान ने अपने अभिनय के जरिये हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया। उनकी गिनती बॉलीवुड के उन मंझे हुए कलाकारों में होती थी, जो किसी भी रोल को इतनी बखूबी निभाते थे कि वह असल जिंदगी का पात्र ही लगे। इरफान फिल्मों के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी सक्रिय रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1988 से फिल्म सलाम बॉम्बे से उन्होंने अभिनय के फील्ड में पहला कदम रखा। इसके बाद छोटे पर्दे की तरफ रुख किया, तो वहां भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में कामयाब रहे। 27 अप्रैल को उनकी तीसरी डेथ एनिवर्सरी है।

    • इरफान खान का जन्म कहां हुआ?
    • इरफान खान ने किन फिल्मों और टीवी में किया काम?
    • इरफान खान की पत्नी का क्या है नाम?
    • इरफान खान को कौन से पुरस्कार मिले?
    • इरफान खान के नाम कौन सी कंट्रोवर्सी है? 

    इरफान खान का जन्म

    इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को जयपुर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इरफान का जन्म मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता टायर के व्यापार रहे हैं।

    इरफान खान ने इन फिल्मों और टीवी में किया काम

    अभिनेता इरफान खान ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी उन्होंने अपने हुनर का परचम लहराया। दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने 'स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड' और 'इन्फर्नो' जैसी फिल्मों में काम किया था।

    इरफान खान को जिसने भी देखा, बदलते दौर के बेहतरीन अभिनेता के रूप में देखा। यही वजह है कि दूरदर्शन के सीरियल 'भारत एक खोज' और जी टीवी के सीरियल 'बनेगी अपनी बात' में भी उनका टैलेंट निखर कर सामने आया। इरफान हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता रहे, जो विदेश में मशहूर होने के बाद अपने देश में लोकप्रिय हुए।

    इरफान खान की पत्नी का नाम

    इरफान खान ने सुतपा सिकंदर से 23 फरवरी, 1995 को शादी कीथी। इरफान और सुतापा की मुलाकात नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सेशन के दौरान हुई थी। सेशन खत्म होते-होते इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। इस शादी से उनके दो बच्चे- बाबिल और अयान खान हैं।

    इरफान खान को मिले अवॉर्ड्स

    इरफान खान को फिल्म 'हासिल' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में थे। 'लाइफ इन ए मेट्रो' के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार और 'पान सिंह तोमर' के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। यही नहीं, बल्कि देश का चौथा सबसे बड़ा सम्मान पद्मश्री भी इरफान को दिया गया था।

    इरफान खान की एक्टिंग का जादू विदेशों में भी छाया रहा। उनके काम की सराहना को इस तरह से पहचाना जाने लगा कि उन्हें एशियन फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया था। यह अवॉर्ड उन्हें 'लंचबॉक्स' फिल्म के लिए मिला था। 2021 में उनके निधन के बाद उन्हें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

    इरफान खान की कंट्रोवर्सी

    हर तरह का किरदार निभाने के लिए फेमस इरफान खान अगर इस खूबी की वजह से चर्चा में रहे, तो उनके नाम कुछ कंट्रोवर्सी भी रही। बकरीद त्योहार में बकरों की कुर्बानी दी जाती है। इस परंपरा पर एक बार इरफान खान ने कहा था कि कुर्बानी का मतलब अपनी कोई अजीज चीज कुर्बान करता होता है। ये नहीं कि बाजार से आप दो बकरे खरीद कर लाए और उनको कुर्बान कर दिया। इरफान के इस बयान को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner