Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irrfan Khan Birthday Anniversary: बाबिल ने बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को किया याद, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

    Irrfan Khan Birthday Anniversary बाबिल खान ने अपने पिता इरफान खान की 56वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें याद करते हुए अनदेखी तस्वीरें साझा की है जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी सुकून भरे पल बिताते हुए दिख रहे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 07 Jan 2023 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    Irrfan Khan Birthday Anniversary: ​​Babil Khan remembered father Irrfan Khan on his birth anniversary.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Irrfan Khan Birthday Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने दिवंगत पिता की याद में उनके पुराने फोटो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने शनिवार को अपने पिता की 56वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक अनदेखी तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबिल खान ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर साझा कीं हैं, जिसमें इरफान अपने नन्हें बेटे के साथ सुकून भरे पल बिताते हुए दिख रहे हैं। बाबिल में चार तस्वीरें साझा की हैं, पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि नन्हें बाबिल अपनी मां के साथ खेल रहे हैं और इरफान खान अपने कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी जमीन पर सोते हुए दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर बाबिल के जन्म के बाद की मालूम होती है। इस तस्वीर में इरफान अपने हाथों में अपने नवजात बेटे को लिए हुए निहार रहे हैं, जबकि चौथी तस्वीर में बाबिल को दुला करते हुए दिख रहे हैं।

    पिता से कई सवाल पूछना चाहते थे बाबिल

    इन अनदेखी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, सवाल मुझे रातों को जगाए रखते हैं। वह जो मैंने तब कभी नहीं पूछे थे, वह जो मैं अब कभी नहीं पूछ सकता। मेरी पूछताछ मेरे लिए खुद को बुझाने के लिए छोड़ दी गई है, ठीक है, मैं इसका पता लगा लूंगा। हालांकि मुझे आपकी हंसी याद आती है, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई जवाब है।

     Babil khan

    Babil

    लंबे वक्त से बीमार थे दिग्गज अभिनेता

    आपको बता दें कि इरफान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को लंबी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान खान को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सिंगल पैरेंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस द्वारा खूब पसंद किया था और जमकर सराहना की थी। 

    Babil on irrfan birthday

    Irrfan

    बाबिल खान का वर्कफ्रंट

    जानकारी के अनुसार, बाबिल ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी ने फीमेल लीड किरदार निभाया है। बबिल की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक विशेष सॉन्ग पर डांस भी किया है। वहीं, बात अगर बाबिल के वर्कफ्रंट की करें तो वह द रेलवे मैन वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ केके मेनन, आर. माधवन और दिव्येंदु जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: वसई कोर्ट ने स्थगित की शीजान खान की जमानत याचिका की सुनवाई, अब 9 जनवरी की मिली तारीख