Irrfan Khan Birthday Anniversary: बाबिल ने बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को किया याद, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
Irrfan Khan Birthday Anniversary बाबिल खान ने अपने पिता इरफान खान की 56वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हें याद करते हुए अनदेखी तस्वीरें साझा की है जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी सुकून भरे पल बिताते हुए दिख रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Irrfan Khan Birthday Anniversary: बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वो अक्सर अपने दिवंगत पिता की याद में उनके पुराने फोटो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने शनिवार को अपने पिता की 56वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक अनदेखी तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया है।
बाबिल खान ने अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी तस्वीर साझा कीं हैं, जिसमें इरफान अपने नन्हें बेटे के साथ सुकून भरे पल बिताते हुए दिख रहे हैं। बाबिल में चार तस्वीरें साझा की हैं, पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि नन्हें बाबिल अपनी मां के साथ खेल रहे हैं और इरफान खान अपने कैमरे में इन पलों को कैद कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में पिता-पुत्र की जोड़ी जमीन पर सोते हुए दिख रहे हैं। तीसरी तस्वीर बाबिल के जन्म के बाद की मालूम होती है। इस तस्वीर में इरफान अपने हाथों में अपने नवजात बेटे को लिए हुए निहार रहे हैं, जबकि चौथी तस्वीर में बाबिल को दुला करते हुए दिख रहे हैं।
पिता से कई सवाल पूछना चाहते थे बाबिल
इन अनदेखी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, सवाल मुझे रातों को जगाए रखते हैं। वह जो मैंने तब कभी नहीं पूछे थे, वह जो मैं अब कभी नहीं पूछ सकता। मेरी पूछताछ मेरे लिए खुद को बुझाने के लिए छोड़ दी गई है, ठीक है, मैं इसका पता लगा लूंगा। हालांकि मुझे आपकी हंसी याद आती है, मुझे नहीं लगता कि इसका कोई जवाब है।
लंबे वक्त से बीमार थे दिग्गज अभिनेता
आपको बता दें कि इरफान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को लंबी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते हो गया। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। इरफान खान को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने सिंगल पैरेंट की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को फैंस द्वारा खूब पसंद किया था और जमकर सराहना की थी।
बाबिल खान का वर्कफ्रंट
जानकारी के अनुसार, बाबिल ने हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कला से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया है। इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी ने फीमेल लीड किरदार निभाया है। बबिल की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा ने एक विशेष सॉन्ग पर डांस भी किया है। वहीं, बात अगर बाबिल के वर्कफ्रंट की करें तो वह द रेलवे मैन वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। इस वेब सीरीज में उनके साथ केके मेनन, आर. माधवन और दिव्येंदु जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।