Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death: वसई कोर्ट ने स्थगित की शीजान खान की जमानत याचिका की सुनवाई, अब 9 जनवरी की मिली तारीख

    Tunisha Sharma Death तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शीजान खान की जमानत याचिका पर आज (7 जनवरी) को अदालत में सुनवाई होनी थी जिसे आगे बढ़ा दिया गया है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 07 Jan 2023 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    Tunisha Sharma Death Vasai court adjourns hearing of Sheezan Khan s bail plea

    नई दिल्ली, जेएनएन। तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में वसई कोर्ट ने अभिनेता शीजान खान की जमानत याचिका की सुनवाई को स्थगित कर दी है। अब इस केस में सुनवाई 9 जनवरी को होगी। शीजान के वकील ने कहा कि शीजान निर्दोष है और उसका परिवार और वो पुलिस की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थगित हुई शीजान की जमानत याचिका

    उन्होंने कहा, “सच्चाई और न्याय की जीत होगी, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष हैं और पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार झेल रहा है। उन्होंने अरेस्ट करने की पावर का गलत इस्तेमाल किया है।

    शीजान किसी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से करता था बातें

    लेटेस्ट रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने शीजान और उसकी 'सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की चैट को रीट्रीव कर लिया था। यह भी पता चला कि शीजान और भी कई लड़कियों से बात करता था। एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी ने उसका जवाब न देकर टाल दिया।'

    परिवार ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पिछली सुनवाई में शीजान को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया था। 2 जनवरी को, शीजान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जहां उन्होंने किसी भी सीक्रेट गर्लफ्रेंड' की खबरों को झूठा बताया। शीजान की बहन फलक ने भी सोशल मीडिया पर तुनिषा-शीजान के ब्रेकअप पर डिलेट में बात की। उन्होंने वीडियो में कहा था कि दोनों ने अपसी सहमति से ब्रेकअप कर लिया है और वे फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

    20 साल की तुनिषा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली गई थी। एक्ट्रेस की मां ने शीजान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा था।