Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Iran Hijab Protest: मंदाना करीमी ने इंटरनेशनल गायक का वीडियो किया शेयर, ईरान हिजाब विरोध का किया है समर्थन

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 09:26 PM (IST)

    Iran Hijab Protest फिल्म एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इंटरनेशनल गायक यंगब्लड का आभार व्यक्त किया है। यंगब्लड ने लाइव शो में ईरान में चल रहे हिजाब विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।

    Hero Image
    Iran Hijab Protest: ईरान में हिजाब को लेकर जबरजस्त विरोध प्रदर्शन चल रहा है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Iran Hijab Protest: मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम पर यंगब्लड नामक अंतर्राष्ट्रीय गायक का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें महसा अमीनी को मारने का दुख जताते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'क्या आप महसा अमीनी के बारे में बात करने वाले हैं?' क्या आप ईरान के लोगों के साथ जो हो रहा है, उस पर बात करने वाले हैं? हमारी आवाज बनिए, धन्यवाद यंगब्लड।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Varun Dhawan Srivalli Step: वरुण धवन ने अल्लू अर्जुन के श्रीवल्ली स्टेप को किया कॉपी, कहा- साउथ के हीरो फाड़...

    मंदाना करीमी ने ईरान में हिजाब बैन का समर्थन किया है

    गौरतलब है कि यंगब्लड इंटरनेशनल गायक है, जिन्होंने एक लाइव कंसर्ट के दौरान महसा अमीनी के ऊपर किए गए बर्बर हमले पर दुख जताया है, साथ ही उन्होंने विश्व का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि ईरान में हिजाब का विरोध करने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका वह विरोध करेंगे। इसके पहले मंदाना करीमी ने भी ईरान में चल रहे हिजाब प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ईरान में हिजाब बैन का समर्थन किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

    यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: फिल्मों में बंगाली बाला की भूमिकाएं निभा चुकी एक्ट्रेस की ड्रेस से नहीं हटेगी नजर

    गायक यंगब्लड ने महसा अमिनी की मौत पर दुख जताया है

    गायक यंगब्लड ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'स्पीक अप महसा अमिनी।' यंगब्लड का वीडियो वायरल हो रहा है और इसे इंटरनेशनल लेवल पर अटेंशन मिल रहा है। उनके वीडियो को 2 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले है। वहीं इस पर 26 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए गए है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by YUNGBLUD (@yungblud)

    मंदाना करीमी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है

    मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह लगातार इस विषय पर बातचीत करती रहती हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है। मंदाना करीमी फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है। वह हाल ही में लॉकअप सीजन वन में नजर आई थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manizhe karimi (@mandanakarimi)

    comedy show banner
    comedy show banner