Iran Hijab Protest: मंदाना करीमी ने इंटरनेशनल गायक का वीडियो किया शेयर, ईरान हिजाब विरोध का किया है समर्थन
Iran Hijab Protest फिल्म एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इंटरनेशनल गायक यंगब्लड का आभार व्यक्त किया है। यंगब्लड ने लाइव शो में ईरान में चल रहे हिजाब विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Iran Hijab Protest: मंदाना करीमी ने इंस्टाग्राम पर यंगब्लड नामक अंतर्राष्ट्रीय गायक का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हें महसा अमीनी को मारने का दुख जताते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'क्या आप महसा अमीनी के बारे में बात करने वाले हैं?' क्या आप ईरान के लोगों के साथ जो हो रहा है, उस पर बात करने वाले हैं? हमारी आवाज बनिए, धन्यवाद यंगब्लड।'
मंदाना करीमी ने ईरान में हिजाब बैन का समर्थन किया है
गौरतलब है कि यंगब्लड इंटरनेशनल गायक है, जिन्होंने एक लाइव कंसर्ट के दौरान महसा अमीनी के ऊपर किए गए बर्बर हमले पर दुख जताया है, साथ ही उन्होंने विश्व का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि ईरान में हिजाब का विरोध करने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका वह विरोध करेंगे। इसके पहले मंदाना करीमी ने भी ईरान में चल रहे हिजाब प्रोटेस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने ईरान में हिजाब बैन का समर्थन किया था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2022: फिल्मों में बंगाली बाला की भूमिकाएं निभा चुकी एक्ट्रेस की ड्रेस से नहीं हटेगी नजर
गायक यंगब्लड ने महसा अमिनी की मौत पर दुख जताया है
गायक यंगब्लड ने भी वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'स्पीक अप महसा अमिनी।' यंगब्लड का वीडियो वायरल हो रहा है और इसे इंटरनेशनल लेवल पर अटेंशन मिल रहा है। उनके वीडियो को 2 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले है। वहीं इस पर 26 हजार से ज्यादा कमेंट्स किए गए है।
View this post on Instagram
मंदाना करीमी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है
मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह लगातार इस विषय पर बातचीत करती रहती हैं। इसके अलावा वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती है। मंदाना करीमी फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई है। वह हाल ही में लॉकअप सीजन वन में नजर आई थी। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।