Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan Wedding: आइरा खान की शादी में होगी 'नो-गिफ्ट पॉलिसी', तोहफे की जगह मेहमानों को करना पड़ेगा ये काम

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 09:59 PM (IST)

    Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding आमिर खान की लाडली आइरा खान शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आज से आइरा और नुपुर शिखरे की शादी की रस्में भी शुरू हो गईं। जल्द ही दोनों ग्रैंड वेडिंग में एक-दूजे के हो जाएंगे। उनकी शादी में मेहमानों के लिए नियम भी बनाए गए हैं। जानिए इस आइरा की शादी की डिटेल्स।

    Hero Image
    आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी में होगा ये नियम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी करने जा रही हैं। आइरा और नुपुर कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले साल ही दोनों ने सगाई की थी और अब आइरा दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को आइरा खान और नुपुर शिखरे की शादी की रस्में शुरू हो गईं। आज दोनों की हल्दी सेरेमनी थी। शाम को भी आइरा और नुपुर का प्री-वेडिंग फंक्शन है, जहां आमिर खान, जुनैद खान, किरण राव समेत बाकी सेलिब्रिटीज पहुंच गए हैं। कल यानी बुधवार को आइरा और नुपर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंचीं Aamir Khan की एक्स वाइफ किरण और रीना, देखें वीडियो

    आइरा और नुपुर ने मेहमानों के लिए बनाया ये नियम

    खबर है कि 3 जनवरी 2024 को आइरा और नुपुर महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी करेंगे। उनकी शादी में करीबी परिवार और दोस्तों के शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, कपल की शादी में एक नियम भी होगा, जो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी में भी था। ये नियम नो-गिफ्ट पॉलिसी। जी हां, मेहमान शादी में शिरकत तो करेंगे, लेकिन बिना गिफ्ट के।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

    आइरा खान ने मेहमानों को दिया ये सुझाव

    आइरा और नुपुर के इस पॉलिसी के पीछे एक खूबसूरत पहल है। उनका कहना है कि गिफ्ट की बजाय मेहमान उनके एनजीओ में डोनेट कर सकते हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान की लाडली आइरा खान ने गिफ्ट लेने से इनकार कर दिया है और कहा कि अगर मेहमान गिफ्ट के जरिए आशीर्वाद देना चाहते हैं तो वे किसी तोहफे की बजाय अगात्सु फाउंडेशन को दान करें।

    कौन हैं आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे?

    अगर आप नुपुर शिखरे के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि वह एक फिटनेस कोच, कंसल्टेंट और एथलीट हैं। वह अपने ससुर आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। दोनों कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अक्टूबर 2023 में दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी। 

    यह भी पढ़ें- शादी से पहले सर्दी का मजा लेते नजर आए Ira Khan और Nupur Shikhare, शेयर की खास तस्वीर