Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan Wedding: होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंचीं Aamir Khan की एक्स वाइफ किरण और रीना, देखें वीडियो

    Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:16 PM (IST)

    Ira Khan And Nupur Shikhare Haldi Ceremony आयरा खान (Ira Khan) कल यानी 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ऐसे में दोनों परिवारों के बीच शादी का जश्न शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

    Hero Image
    आयरा खान की हल्दी सेरेमनी (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan And Nupur Shikhare Haldi Ceremony: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान (Ira Khan) कल यानी 3 जनवरी को अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में दोनों परिवारों के बीच शादी का जश्न शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को इस कपल की हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: भतीजी आयरा खान के वेडिंग प्लान पर बोले फैसल खान, मुंबई और उदयपुर में होगी ग्रैंड वेडिंग

    दामाद के घर पहुंची किरण और रीना

    हल्दी सेरेमनी के इस मौके पर आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव अपने होने वाले दामाद के घर हल्दी लेकर पहुंचे। खबर है कि आज नूपुर के घर उनकी हल्दी सेरेमनी हो रही है, जिसे मराठी रिवाजों के साथ सेलिब्रेट किया जा रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    मराठी लुक में दिखीं रीना और किरण

    बता दें, आयरा के होने वाले पति नुपुर महाराष्ट्रीयन हैं। ऐसे में उनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन मराठी रीति-रिवाजों से हो रही है। ऐसे में रीना और किरण ने भी मराठी लुक में नजर आई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    महाराष्ट्रीयन रिवाज से होगी शादी 

    आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी महाराष्ट्रीयन रिवाजो से होने की खबर है। ऐसे में रीना दत्ता और किरण राव पारंपरिक नौवारी साड़िय पहन हल्दी समारोह में पहुंचीं। होने वाली दुल्हन की मां रीना दत्ता ने सुनहरे बॉर्डर वाली गहरे हरे रंग की साड़ी पहनी थी।

    यह भी पढ़ें- Ira Khan Wedding: बेटी की शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा Aamir Khan और Reena Dutt का घर, कल से शुरू होंगे फंक्शन

    तो वहीं किरण लाइट पर्पल और नीली कलर की बॉर्डर नौवारी साड़ी में दिखाई दी।  इतना ही नहीं उन्होंने अपने बालों को गजरा भी लगाया था। हल्दी की रस्मों को पूरा कर रीना ने होने वाले दूल्हे नुपुर शिखारे के साथ पोज भी दिए, जिन्होंने लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहना हुआ था।