Ira Khan के हाथों में लगी Nupur Shikhare के नाम की मेहंदी, फंक्शन की तस्वीरें आई सामने
Ira Khan Nupur Shikhare Wedding आइरा खान और नूपुर शिखरे के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इसकी कई फोटोज देखने को मिल रही हैं। अब आमिर खान की लाडली के हाथों में नूपुर शिखरे की नाम की मेहंदी लग गई है। आइरा की मेहंदी फंक्शन की कई तस्वीरें अब सामने आ गई हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आइरा खान इन दिनों अपनी ग्रैंड वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, उन्होंने नूपुर शिखरे के साथ 3 जनवरी को रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। अब आइरा उदयपुर में नूपुर संग डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाली हैं और इस वेडिंग के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। हाल ही में, आइरा की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सामने आई हैं।
आइरा के हाथों में लगी नूपुर के नाम की मेहंदी
झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर सज गया है। यहां आइरा खान और नूपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग के फंक्शन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब हाल ही में उनकी मेहंदी फंक्शन की कई फोटोज देखने को मिली हैं।
इन तस्वीरों में आइरा खान अपने दोनों हाथों पर नूपुर शिखरे के नाम की मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं, जबकि नूपुर शिखरे उनके पीछे से पोज दे रहे हैं। कुछ फोटोज में वह आइरा को निहारते हुए नजर आ रहे हैं। अपने मेहंदी फंक्शन पर आइरा ने लाइट ब्राउन और ऑफ व्हाइट शेड की ड्रेस पहनी।
इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी और मेकअप के साथ पूरा किया। वहीं, दूसरी तरफ नूपुर शिखरे चॉकलेट ब्राउन कलर की हॉफ जैकेट और पिंक कलर की शर्ट पहने हुए नजर आए।
ऐसे होंगे आइरा की शादी के फंक्शन
आइरा खान और नूपुर शिखरे की शादी में 8 जनवरी को गेस्ट नाश्ते के बाद मेहंदी ब्रंच, हाई टी, डिनर और पयजामा पार्टी करेंगे। फिर 9 जनवरी को मेहमान नाश्ता करेंगे। उसके बाद हाई टी लेंगे और संगीत में शामिल होंगे। इसके बाद 10 जनवरी को दोपहर में होने वाली शादी के बाद नाश्ते का आयोजन किया जाएगा। लास्ट में यह प्रोग्राम डिनर के साथ खत्म होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।