Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan Wedding: शुरू हुई तैयारी, आज उदयपुर में होगी आइरा खान की मेहंदी, इस लुक में दिखेंगी आमिर खान की बेटी

    Updated: Mon, 08 Jan 2024 01:48 PM (IST)

    Ira Khan Wedding आमिर खान की बेटी आइरा खान उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार हैं। उनकी शादी से जुड़े सभी फंक्शन शुरू हो चुके हैं। उदयपुर में हाल ही में खान और शिखरे परिवार ने म्यूजिकल नाइट एन्जॉय की। अब आइरा मेहंदी फंक्शन के लिए तैयार हो चुकी हैं। स्टार किड ने फंक्शन से पहले का वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    आइरा खान-नूपुर शिखरे वेडिंग: फोटो- सोशल मीडिया

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Ira Khan Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी आइरा अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। वैसे तो इस फेमस स्टारकिड ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे के साथ रजिस्टर्ड कर ली। मगर इनकी डेस्टिनेशन वेडिंग का होना बाकी है। आइरा, राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शिखरे से शादी करेंगी। सोशल मीडिया पर उन्होंने मेहंदी फंक्शन के लिए अपना लुक रिवील किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर में आइरा की शादी की धूम

    हमेशा की तरह सेलिब्रिटीज की शादियों के लिए तैयार होने वाला उदयपुर एक बार फिर सज गया है। उदयपुर में एयरपोर्ट से ही मेहमानों का खास तरीके से वेलकम किया गया। वहीं, झीलों की नगरी में पहुंचने के बाद कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है। आइरा ने कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें खान और शिखरे फैमिली डांस करते नजर आ रही है। अब उन्होंने मेहंदी फंक्शन से अपना लुक रिवील किया है। 

    मेहंदी फंक्शन के लिए तैयार हुईं आइरा

    आइरा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर म्यूजिकल नाइट की फोटो और वीडियो शेयर किया है। आमिर खान की बेटी ब्लैक थाई हाई कट स्लीव्स में कहर ढाती नजर आ रही हैं। नूपुर और आइरा के लिए इस रंगीन शाम का थीम ब्लैक था। इसके बाद आइरा ने दिखाया कि मेहंदी फंक्शन में वह क्या पहनने वाली हैं। वह लाइट ब्राउन शेड की ड्रेस पहनेंगी। अपने लुक को उन्होंने हैवी ज्वेलरी और मेकअप के साथ पूरा करेंगी। आइरा ने मेकअप रूम से वीडियो शेयर किया।

    जानें शादी से जुड़ी डिटेल

    शादी के फंक्शन 7 जनवरी से शुरू हुए हैं। सबसे पहले मेहमानों को टी ऑफर की गई। इसके बाद वेलकम डिनर के साथ 7 जनवरी के फंक्शन का समापन हुआ। 8 जनवरी को गेस्ट के लिए नाश्ते के बाद मेहंदी ब्रंच, हाई टी, डिनर और पयजामा पार्टी दी जाएगी। 9 जनवरी को मेहमान नाश्ता करेंगे। उसके बाद हाई टी लेंगे और फिर संगीत में शामिल होंगे। 10 जनवरी को मेहमानों का मयूर बाद में दोपहर में होने वाली शादी के बाद नाश्ते का आयोजन किया जाएगा। यह प्रोग्राम डिनर के साथ खत्म होगा।

    यह भी पढ़ें: Ira Khan Wedding: पायजामा पार्टी से संगीत सेरेमनी तक, आइरा ने यूनिक कार्ड शेयर कर दी वेडिंग फंक्शंस की डिटेल्स