Shah Rukh Khan KKR के खिलाड़ी रिंकू सिंह की शादी में करेंगे डांस, मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद किया यह वादा
Shah Rukh Khan On KKR Rinku Singh शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह रिंकू सिंह से बातचीत करते नजर आ रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan On KKR Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह 1 ओवर में 5 सिक्स लगाकर मैच जिताने के कारण काफी फेमस हुए हैं। वह शाह रुख खान के चहेते बन गए हैं। अब खबर आई है कि शाह रुख खान ने रिंकू सिंह से वादा किया है कि वे जब भी शादी करेंगे, वे उनकी शादी में डांस करने जरूर आएंगे।
रिंकू सिंह ने शाह रुख खान से हुई बातचीत के बारे में बताया है
दरअसल रिंकू सिंह ने शाह रुख खान से मैच जीतने के बाद हुई बातचीत के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है, 'एसआरके ने मुझसे मेरी शादी के बारे में बात करने लगे। उन्होंने कहा- लोग मुझे अपनी शादियों में बुलाते हैं लेकिन मैं नहीं जाता। मैं तुम्हारी शादी में आऊंगा और डांस करूंगा।'
रिंकू सिंह की शानदार पारी के बाद शाह रुख खान ने ट्वीट भी किया था
गौरतलब है कि शाह रुख खान के बारे में यह सारी बातें रिंकू सिंह ने एक इंटरव्यू में कही है जो कि अब एसआरके के फैन क्लब ने शेयर की है। रिंकू सिंह की शानदार पारी के बाद एसआरके ने ट्वीट भी किया था, 'झूमे जो रिंकू.. माई बेबी.. रिंकू सिंह और नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने बहुत अच्छा खेला। इसी में विश्वास कीजिए। बधाई कोलकाता नाइट राइडर्स।' इसपर रिंकू सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था, 'लव यू सर एंड थैंक यू फॉर योर सपोर्ट।' रिंकू सिंह की दमदार परफॉर्मेंस के बाद आर्यन खान और सुहाना खान जैसे कलाकारों ने भी प्रतिक्रिया दी थी।
शाह रुख खान तापसी पन्नू के साथ डंकी में काम कर रहे हैं
शाह रुख खान वर्तमान में तापसी पन्नू के साथ डंकी में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। यह फिल्म इस वर्ष दिसंबर में रिलीज होगी। वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म की वह शूटिंग भी कर रहे है। शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती है।
शाह रुख खान कई शादियों में कर चुके हैं डांस
शाह रुख खान कई शादियों में डांस कर चुके हैं। इसके लिए वह करोड़ों रुपए चार्ज भी करते थे। हालांकि, अब वह ऐसा करने से बचते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।