Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ईद पर Shah Rukh Khan की एक झलक पाने के लिए चिलचिलाती गर्मी के बीच मन्नत के बाहर जमा हुए फैंस, वायरल हुआ वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 03:06 PM (IST)

    Shah Rukh Khan on Eid शाह रुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर कई फैंस जमा हो गए है। ईद पर सभी शाह रुख खान की एक झलक पाना चाहते है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan on Eid: शाह रुख खान फिल्म अभिनेता है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan on Eid: पूरे विश्व में 22 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है। इसी के चलते, शाह रुख खान के फैंस हर साल की तरह इस बार भी मुंबई में स्थित उनके आवास मन्नत के बाहर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए एकत्रित हुए हैं। शाह रुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार किया है। इसके चलते यह ईद फैंस के लिए कुछ ज्यादा ही खास है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रुख खान के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था

    सुबह से ही, शाह रुख खान के घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। हाल ही में, पठान की सफलता को लेकर हुई बातचीत में शाह रुख खान ने जनता दर्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मेरे बड़े मुझसे कह गए हैं अगर आप दुखी होते हैं तो आप ऐसे लोगों के पास जाइए जो आपको प्यार करते हैं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    शाह रुख खान कहते है, 'मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं'

    शाह रुख खान आगे कहते है, 'सभी के साथ जीवन में कुछ बुरा हो जाता है। जीवन ऐसा ही है। यह हमेशा ऐसा ही होगा। कुछ अच्छे दिन होंगे और कुछ बुरे दिन होंगे। सभी के बुरे दिन होते हैं लेकिन मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे कई लाखों फैंस है, जो मुझे प्यार करते हैं। जब मैं दुखी होता हूं तो मैं मेरी बालकनी में जाता हूं और जब मैं खुश होता हूं तो मैं मेरी बालकनी में जाता हूं। भगवान ने मुझे इतना कुछ दे रखा है कि मेरे पास एक परमानेंट बालकनी की टिकट है।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    शाह रुख खान जल्द फिल्म जवान में नजर आएंगे

    शाह रुख खान ने पठान की सफलता के बाद अब अपने आपको जवान के लिए तैयार कर लिया है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति की भी अहम भूमिका है। वहीं, फिल्म में सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई में एक गाने की शूटिंग करते हुए देखा गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)