Move to Jagran APP

42 साल पहले शुरू हुई थी 'इंडियाना जोन्स', एक में अमरीश पुरी ने किया था काम, 5वीं फिल्म इस दिन होगी रिलीज

Indiana Jones 42 साल पुरानी ‘इंडियाना जोन्स’ की सभी फिल्म सीरीज को काफी पसंद किया गया था। इसकी पांचवीं फिल्म सीरीज 15 साल बाद थिएटर में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। जानिए ये फ्रेंचाइजी कब शुरू हुई थी और किस फिल्म में हिंदी सिनेमा के खलनायक रह चुके अमरीश पुरी ने विलेन का रोल प्ले किया था। यहं जानें सारी डिटेल्स।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthPublished: Sun, 21 May 2023 09:27 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2023 09:02 AM (IST)
42 साल पहले शुरू हुई थी 'इंडियाना जोन्स', एक में अमरीश पुरी ने किया था काम, 5वीं फिल्म इस दिन होगी रिलीज
Indiana Jones Movie All Five Series Details Amrish Puri Also part of this sequel- Photo/Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Indiana Jones: एडवेंचर से भरपूर हॉलीवुड मूवी ‘इंडियाना जोन्स 5’ (Indiana Jones) इन दिनों चर्चा में है। वजह है, 15 साल बाद इस फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। ‘खजाने’ पर बेस्ड मूवी ‘इंडियाना जोन्स’ की शुरुआत 42 साल पहले हुई थी और अब तक इसकी 4 फिल्में सक्सेसफुल साबित हुई हैं।

loksabha election banner

फिल्म का डायरेक्शन जेम्स मैनगोल्ड (James Mangold) ने किया है और लेखन जॉर्ज लूकस ने किया है। इस फ्रेंचाइजी को शुरू करने का श्रेय इन्हीं स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) और जॉर्ज लूकस को जाता है।

पैरामाउंट पिक्चर्स, लूकस फिल्म्स और वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स निर्मित फिल्म में ‘इंडियाना जोन्स’ का किरदार हैरिसन फोर्ड (Harrison Ford) ने निभाया है। जानें- फिल्म को कितने साल हो गए हैं और इस फ्रेंचाइसी की कितने फिल्में रिलीज हो चुकी है।

कब शुरू हुई थी ‘इंडियाना जोन्स’?

इंडियाना जोन्स- रेडर्स ऑफ द लॉस्ट आर्क’ 1981 में रिलीज हुई थी। इंडियाना जोन्स एक पुरातत्वविद्, प्रोफेसर और दुनियाभर की सैर करने वाला एडवेंचरर है, जो नाजी सेना के खिलाफ लड़ता है। कहानी में दिखाया जाता है कि नाजी सेना वाचा के संदूक का पता लगाना चाहती है, ताकि उन्हें ऐसी शक्तियां मिल जाए, जो उन्हें अजेय बना दें। हालांकि, इंडियाना जोन्स उन्हें रोकने के लिए कई खतरों का सामना करता है।

‘इंडियाना जोन्स 2’ में क्या था अमरीश का किरदार?

बॉलीवुड के ‘मोगैंबो’ कहे जाने वाले फेमस विलेन अमरीश पुरी ने सिर्फ हिंदी नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फेमस फ्रेंचाइसी की दूसरी फिल्म सीरीज ‘इंडियाना जोन्स एंड द टेंपल ऑफ डूम’ (Indiana Jones and The Temple of Doom) में भी विलेन के किरदार से खूब लाइमलाइट बटोरी थी।

फिल्म में अमरीश ‘मोला राम’ बने थे, जो एक तांत्रिक और कल्ट का लीडर होता है। ये मूवी 1984 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म सीरीज में दिखाया गया था कि ‘इंडियाना जोन्स’ इस बार इंडिया के एक गांव में इनवेस्टिगेशन के लिए आए, जहां रहस्यमयी तरीके से बच्चे खो रहे थे।

‘इंडियाना जोन्स 3' में पिता की खोज

तीसरी फिल्म सीरीज ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड’ भी काफी पसंद की गई थी। ये साल 1989 में रिलीज हुई थी। यह पहली फिल्म का सीक्वल थी, जिसमें इंडियाना जोन्स को अपने पिता की खोज करते हुए दिखाया गया था। पिता के किरदार में शॉन कॉनरी थे। 

19 साल बाद रिलीज हुई थी ‘इंडियाना जोन्स 4’

तीसरी फिल्म सीरीज के बाद ‘इंडियाना जोन्स एंड द किंगडम ऑफ द क्रिस्टल स्कल’ को रिलीज होने में करीब 19 साल का वक्त लगा। ये फिल्म सीरीज कोल्ड वॉर एरा के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देती है। इसे 2008 में रिलीज किया गया था।

‘कांस’ में हुआ था ‘इंडियाना जोन्स 5’ का प्रीमियर

‘इंडियाना जोन्स’ की पांचवीं फिल्म सीरीज ‘इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी’ (Indiana Jones and the Dial of Destiny) 15 साल बाद 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका ‘कांस फिल्म फेस्टिवल 2023’ (Cannes Film Festival 2023) में प्रीमियर भी हुआ था।

ओटीटी पर कहां देख सकते हैं ‘इंडियाना जोन्स’ सीरीज?

अगर आप भी ‘इंडियाना जोन्स’ फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में देखना चाहते हैं तो आप ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर लुत्फ उठा सकते हैं। चारों फिल्में प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। कुछ फिल्में प्राइम वीडियो पर भी हैं, लेकिन उन्हें देखने के लिए रेंट देना होगा। 

क्या है 'इंंडियाना जोन्स 5' की स्टार कास्ट?

सीरीज की पांचवी फिल्म में हैरीसन फोर्ड, फोबे वॉलर-ब्रिज, एंटोनियो बेंडेरस, जॉन रिस-डेविज, टॉबी जोन्स ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। इस फिल्म की कहानी 1944 में दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि में दिखायी गयी है। इंडियाना जोन्स अपने साथियों के साथ एक कलाकृति को हासिल करने यूरोप जाता है, जिसे नाजियों ने चुरा लिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.