Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hollywood Movie Trailers: 'एंट-मैन 3' से लेकर 'इंडियाना जोन्स 5' तक, 2023 में गदर मचाएंगे ये हॉलीवुड सीक्वल्स

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2022 06:10 PM (IST)

    Hollywood Movie 2023 Trailers साल 2022 की आखिरी हॉलीवुड रिलीज अवतार 2 है जिससे बड़े कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। कमाई के नये रिकॉर्ड्स बन जाएं तो भी ताज्जुब नहीं होगा। अगले साल कई हिट फिल्मों के सीक्वल्स आ रहे हैं।

    Hero Image
    Upcoming Hollywood Movie 2023 Trailers. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब नये साल का इंतजार किया जा रहा है। यह साल बॉलीवुड के लिए भले ही खराब रहा हो, पर हॉलीवुड फिल्मों ने बेहतरीन कारोबार किया। अगल अगले साल भी कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जो सीक्वल हैं और इन्हें दुनियाभर में काफी लोकप्रियता मिली। इन फिल्मों के ट्रेलर और रिलीज डेट जारी कर दिये गये हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3

    ब्राजील के साओ पाउलो में हुई कॉमिक-कॉन में मारवल स्टूडियोज ने गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3 की पहली झलक पेश की। इसमें गमोरा यानी जोई सैलडाना के किरदार को इंट्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में पीटर क्विल को गमोरा के खोने के गम में दिखाया गया है, साथ ही यूनिवर्स की रक्षा का भार भी है। एक ऐसा मिशन, जिस पूरा करना जरूर है। नहीं हुआ तो गार्जियंस का अपना अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

    फिल्म में क्रिस प्रैट, जोई सैलडाना, डेव बतिस्ता, कैरन जिलन, पॉम क्लेमेनटीफ अहम किरदारों में दिखेंगे। विन डीजल ने फिल्म में ग्रूट को आवाज जी है, जबकि ब्रेडली कूपर ने रॉकेट के किरदार को आवाज दी है। फिल्म 5 मई को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: Cirkus Trailer Release- बिजली के करंट के झटके देगा रोहित शेट्टी के 'सर्कस' का ट्रेलर', दीपिका का आइटम सॉन्ग

     

    इंडिया जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी

    इंडियाना जोंस हॉलीवुड की ऐसी फ्रेंचाइजी है, जो सालों से चली आ रही है और भारत में भी काफी लोकप्रिय है। वॉल्ट डिज्नी की इस फिल्म सीरीज की अगली फिल्म इंडिया जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। हॉलीवुड सिनेमा के लीजेंड्री एक्टर हैरीसन फोर्ड सीरीज में मुख्य किरदार निभाते हैं और एक बार फिर अपने आर्कियोलॉजिस्ट किरदार में दिखेंगे। फिल्म 30 जून को सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। 

     

    ट्रांसफॉरमर्स राइज ऑफ द बीस्ट्स

    जून में ही ट्रांसफॉरमर्स सीरीज की अगली फिल्म राइज ऑफ द बीस्ट्स रिलीज होगी। स्काइडांस की यह साइंस फिक्शन फिल्म सीरीज है, जिसकी दुनियाभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यह 2018 में आयी बम्बलबी का सीक्वल है। फिल्म की कहानी ओपटिमस प्राइम के इर्द-गिर्द घूमेगी और 1994 के ब्रुकलिन शहर में दिखायी गयी है। सीरीज की यह सातवीं फिल्म है।

    एंट-मैन एंड द वास्प- क्वांटमेनिया

    मारवल की एंट-मैन सीरीज की तीसरी फिल्म क्वांटमेनिया 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। एंटमैन और वास्प क्वांटम रेल्म में जाकर एक्शन करने वाले हैं। मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की यह 31वीं फिल्म है। पॉल रड एंटमैन के किरदार में दिखायी देंगे।

    शजम फ्यूरी ऑफ गॉड्स

    डीसी स्टूडियो की सुपरहीरो फिल्म शजम फ्यूरी ऑफ गॉड्स 17 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। पहली फिल्म शजम 2019 में रिलीज हुई थी। डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स की यह 12वीं फिल्म है।

    जॉन विक चैप्टर 4

    लायंसगेट की जॉन विक चैप्टर 4 अगले साल 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। किआनु रीव्स, जॉन विक के किरदार में वापसी कर रहे हैं। फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Freddy Movie Review- कार्तिक आर्यन ने किया प्यार का सफल पंचनामा, प्रेडिक्टेबल कहानी से हुआ रोमांच का मर्डर