Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: सब काम रोककर भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मैच देखने स्टेडियम पहुंचे Celebs, धोनी के साथ दिखे Sunny Deol

    23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस गेम का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। यही वजह है कि मैच देखने सिर्फ आम फैंस नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी देखने पहुंचे हैं। बात जब भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की आती है तो बॉलीवुड स्टार भी खुद को नहीं रोक पाते। सोनम कपूर चिरंजीवी और सनी देओल को मैच का लुत्फ उठाते देखा गया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    भारत-पाकिस्तान मैच में नजर आए सेलेब्स (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाई वोल्टेज मैच दुबई में खेला जा रहा है। किसी भी क्रिकेट फैन के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। वहीं इंडिया-पाकिस्तान मैच की दीवानगी फैंस के बीच ऐसी रहती है कि सेलेब्स भी इसकी जद में आ जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच देखने पहुंचे चिरंजीवी

    चैंपियंस ट्रॉफी के मैच को लाइव देखने के लिए कई सेलेब्स स्टेडियम में मौजूद दिखाई दिए। एक तरफ जहां सोनम कपूर कॉफी की सिप लेते हुए मैच एंजॉय कर ही थीं वहीं चिरंजीवी के माथे पर चिंता की लकीरें दिखीं। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ बॉलीवुड स्टार सनी देओल बैठकर मैच का मजा लेते हुए दिखे।

    यह भी पढ़ें: शादी के लिए ‘परफेक्ट मैरिज’ शब्द को खतरनाक मानते हैं Shahid Kapoor, ‘देवा’ एक्टर ने बताया इसके पीछे का राज

    कॉफी सिप लेते हुए नजर आईं सोनम कपूर

    सोनम के साथ उनके पति आनंद आहूजा नजर आए। उन्होंने स्टैंड से टीम इंडिया के लिए हूटिंग की। सफेद टॉप और नीली जींस के साथ ग्रे ब्लेजर में सोनम बॉस लेडी वाली वाईब्स देती नजर आईं। वहीं फिल्म गदर में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले ‘तारा सिंह’ का किरदार निभाने वाले सनी देओल भी इस आकर्षक मुकाबले को देखने से खुद को रोक नहीं पाए। सनी देओल के आते ही धोनी भी खड़े हो गए और उन्होंने पाजी को गले लगाकर मैच देखने के लिए कहा। दोनों सितारों ने साथ बैठकर मैच का मजा लिया।

    मैच के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने दोनों की मुलाकात और मैच देखने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

    दुबई में होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच

    इस साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। टीम इंडिया ने सुरक्षा मुद्दों का हवाला देते हुए पड़ोसी देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया। इस वजह से भारत के सभी मैच दुबई में होने वाले हैं। मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

    वहीं वरुण धवन भी अपने घर पर आराम से बैठकर मैच एंजॉय करते नजर आए। इस दौरान उनकी गोदी में उनकी बेटी भी नजर आई। एक्टर ने खुद अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

    यह भी पढ़ें: 'पत्नी पर दोष मढ़ने में...', Saif हमले को लेकर Kareena Kapoor पर उठे सवाल तो आगबबूला हुईं Twinkle Khanna