शादी के लिए ‘परफेक्ट मैरिज’ शब्द को खतरनाक मानते हैं Shahid Kapoor, ‘देवा’ एक्टर ने बताया इसके पीछे का राज
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को कबीर सिंह जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इन दिनों एक्टर अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा (Deva Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। मूवी में उनका दमदार किरदार देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का कोई ठिकाना नहीं रहा है। इस बीच एक्टर ने शादी के रिश्ते पर बात की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। साल 2025 में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म देवा (Deva Movie) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर देखने के बाद साफ हो गया है कि वह एक दमदार पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब उन्होंने शादी के रिश्ते को लेकर बात की है। आइए जानते हैं कि मैरिड लाइफ पर उनका क्या कहना है।
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बॉलीवुड के परफेक्ट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दोनों नौ साल से ज्यादा समय से एक साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। देवा एक्टर का नजरिया शादी को लेकर थोड़ा अलग है। जी हां, वह परफेक्ट मैरिज शब्द को थोड़ा खतरनाक मानते हैं। सवाल खड़ा होता है कि शाहिद ऐसा क्यों मानते हैं।
फिल्म का प्रमोशन क्यों नही कर रहे हैं शाहिद?
फिल्म के प्रमोशन में शाहिद कपूर को ज्यादा एक्विट नहीं देखा जा रहा है। इसके बारे में एक्टर ने अपने लाइव सेशन में बताया कि वह 10 दिनों से खतरनाक वायरल से पीड़ित हैं और इस वजह से फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पा रहे हैं। राहत की बात है कि अब एक्टर बिल्कुल स्वस्थ हैं और काम पर वापसी कर रहे हैं। शाहिद ने फिल्म के सॉन्ग और ट्रेलर को प्यार देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है।
ये भी पढ़ें- Jab We Met के लिए Kareena Kapoor ने रखी थी शर्त, इस एक्टर को निकलवाकर कराई थी शाहिद की एंट्री
Photo Credit- Instagram
राज शामनी के पॉडकास्ट में शाहिद कपूर ने परफेक्ट मैरिज से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा-
यह एक खतरनाक शब्द है, जिसका इस्तेमाल करने से सभी को बचना चाहिए। यह आमतौर पर व्यक्ति को निराशा की ओर ले जाता है। परफेक्ट शादी, अच्छी शादी और स्वस्थ शादी जैसा कुछ नहीं होता। आपको इस बात को स्वीकार करना होगा कि शादी में हम हमेशा एक ही ट्रैक पर नहीं होते, हम अलग-अलग ट्रैक पर होते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं।
Photo Credit- Instagram
शाहिद ने पत्नी मीरा के साथ रिश्ते पर क्या कहा?
अभिनेता ने अपने पर्सनल अनुभव से बताया कि रिश्ते में पार्टर को स्पेस और प्राइवेसी देना जरूरी होता है। वहीं, जीवन के कठिन समय में पार्टनर के साथ खड़े रहना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। शाहिद कपूर ने यह भी बताया है कि वह अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ मिलकर तमाम तरह के फैसले लेते हैं। उन्होंने अपनी बात को समझाते हुए कहा, वैसे तो हम दोनों ही ज्यादातर मामलों में अपनी बात खुलकर रखते हैं, लेकिन कुछ खास क्षेत्र के निर्णय मैं खुद लेता हूं और कुछ मामलों में मीरा का फैसला अंतिम होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।